
उमेश तिवारी
नौतनवा/महराजगंज। प्रसिद्ध कथावाचक मुरारी बापू आगामी चार फरवरी को दिल्ली से चार्टेड प्लेन से भैरहवा के गौतमबुद्ध अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से वे लुंबिनी जाएंगे। लुंबिनी में वे सात दिवसीय रामकथा में सम्मिलित होंगे। मुरारी बापू के कार्यक्रम में भारत सहित अन्य देशों से करीब 2000 लोग रामकथा सुनने पहुंचेंगे।
इसके लिए लुंबिनी के ज्यादातर होटल अभी से बुक हो गए हैं। लुंबिनी के इंटरनेशनल ध्यान केंद्र और सभा हाल में कार्यक्रम करने की अनुमति लुंबिनि विकास कोष ने दे दी है। इसी हाल का उद्घाटन भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने पिछले बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर किया था।
रामकथा प्रेम यज्ञ समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार मिश्र ने बताया बापू की कथा 2019 में ही होनी थी, जो कोविड के कारण टल गई थी। बताया कि रोजाना 5 हजार लोगों के लिए भंडारे का कार्यक्रम भी रखा गया है। लुंबिनी विकास कोष के अधिकारी राजन बस्नेत ने बताया कि इस कार्यक्रम से जहां एक तरफ लुंबिनी का प्रचार होगा वहीं दूसरी तरफ पर्यटन को लाभ पहुंचेगा।