विद्यांत के संस्थापक दिवस पर मेधावी विद्यार्थियों को मिले मेडल

लखनऊ। विद्यांत शिक्षण संस्थान का स्थापना दिवस परम्परा उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में मेधावी विद्यार्थियों को मेडल प्रदान किए गए। इसके अलावा शैक्षणिक संगोष्ठी का भी आयोजन किया। इसमें G20 की भारत की अध्यक्षता के बारे में भी जानकारी दी गई, जो एक दिसंबर 2022 से शुरू होकर 2023 की चौथी तिमाही में शिखर सम्मेलन तक चलेगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चंद्र प्रकाश महानिदेशक पुलिस, जांच थे। डॉ. सतीश चंद्र सेवानिवृत्त प्रोफेसर राजनीति विज्ञान, काशी विद्यापीठ, वाराणसी ने स्मृति व्याख्यान दिया। कॉलेज के प्रबंधक शिवाशीष घोष ने अध्यक्षीय संबोधन दिया।

प्राचार्या प्रो धर्म कौर ने महाविद्यालय की प्रगति आख्या प्रस्तुत की। प्रो. राजीव शुक्ला ने अतिथियों का स्वागत और संचालन प्रो. बृजेंद्र पांडेय ने किया। कार्यक्रम के संयोजक प्रो. ध्रुव त्रिपाठी थे। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा महाविद्यालय पत्रिका “साक्षी” का विमोचन किया गया। इसका संपादन प्रो. ब्रजेश कुमार ने किया है। इस अवसर पर विद्यांत हिन्दू शिक्षा ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. गोपाल चक्रवर्ती, उप प्रबंधक पंकज भट्टाचार्य, उशोसी घोष, चीफ प्रॉक्टर प्रो. अमित वर्धन, श्रीमती विभा बाजपी (प्रधानाचार्य विद्यांत हिन्दू इण्टर कालेज), सरिता साहू (प्राचार्य विद्यान्त हिन्दू प्राथमिक विद्यालय) सहित शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

मेधावी छात्रों का किया गया सम्मान

सरोजनी श्रीवास्तव मेमोरियल मेडल(बी.कॉम फाइनल टॉपर गर्ल्स) (डॉ मुकेश श्रीवास्तव द्वारा प्रायोजित)- अंजलि बाजपेयी

के. एन श्रीवास्तव मेमोरियल मेडल (बी. कॉम फाइनल टॉपर)(डॉ मुकेश श्रीवास्तव द्वारा प्रायोजित) – अंजलि बाजपेयी

प्रो. के. सी. सरकार मेमोरियल मेडल (एम. कॉम फाइनल टॉपर) (डॉ मुकेश श्रीवास्तव द्वारा प्रायोजित)- तुषार गुलाटी

डॉ. रवींद्र नाथ मिश्रा मेमोरियल मेडल (एम.कॉम फाइनल टॉपर बॉयज)(डॉ पुशपेंद्र मिश्रा द्वारा प्रायोजित) – तुषार गुलाटी

विद्या मिश्रा मेमोरियल मेडल (एम. कॉम फाइनल टॉपर गर्ल्स) (डॉ पुशपेंद्र मिश्रा द्वारा प्रायोजित)- निकिता सिंह

भरत सिंह भटनागर मेमोरियल मेडल (बीए इकोनॉमिक्स फाइनल टॉपर) (प्रो. ममता भटनागर द्वारा प्रायोजित) – आदित्य यादव स्व राम दुलारी अग्रवाल स्मृति पदक (बी. कॉम प्रथम टॉपर) (डॉ बी बी अग्रवाल द्वारा प्रायोजित)- सांभवी तिवारी

प्रभात कुमारी पाल मेमोरियल मेडल (बीकॉम द्वितीय वर्ष की टॉपर गर्ल्स) (टी. के. घोष द्वारा प्रायोजित) – दिव्यांशी राय डॉ. डी. एन बोस मेमोरियल – (बी. कॉम प्रथम टॉपर) (टी. के. घोष द्वारा प्रायोजित) – अनंत कृष्ण सिन्हा साथ ही बीए, बीकॉम और एमए, एमकॉम के टॉप तीन छात्रों को सम्मानित किया गया। प्राइमरी और इंटरमीडिएट कॉलेज के टॉपर्स को भी सम्मानित किया गया।

आदित्य यादव (बीए), आशुतोष मिश्रा (एमए), अंजलि बाजपेयी (बीकॉम), तुषार गुलाटी (एमकॉम), अनमोल अग्रवाल (इंटरमीडिएट), नीरज कुमार (कक्षा 10), कृष्णा गौतम (कक्षा 5), शशांक चौहान (कक्षा 4) अभय (कक्षा 3), वैष्णवी कश्यप (कक्षा 2), ओम गुप्ता (कक्षा 1), फैजान (केजी), साक्षी गुप्ता (नर्सरी), प्रियांशी शुक्ला (प्री-प्राइमरी) को अपनी-अपनी कक्षाओं में प्रथम स्थान हासिल करने के लिए सम्मानित किया गया। 8 छात्र – गरिमा पांडे (पावर लिफ्टिंग), प्रिंस (ताइक्वोंडो), सुधांशु प्रजापति (एथलेटिक्स), रोशन कुमार (कराटे), सताक्षी अवस्थी (क्रिकेट), कादिर खान (वॉलीबॉल), पीयूष कुमार (वॉलीबॉल), अमन सोनकर (बास्केटबॉल) खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन और लखनऊ विश्वविद्यालय की उत्तर क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता टीम में चयन हेतु होने पर पुरस्कृत किया गया।

 

Raj Dharm UP

सनसनी: पूर्व सांसद धनंजय सिंह के गनर की गोली मारकर हत्या, इलाके में हड़कंप, पुलिस फोर्स मौके पर

ए अहमद सौदागर लखनऊ। यूपी में बेखौफ बदमाशों का कहर थम नहीं रहा है। माफिया मुख्तार अंसारी की मौत की गुत्थी सुलझ भी नहीं पाई थी कि असलहों से लैस बदमाशों ने जौनपुर जिले के पूर्व सांसद धनंजय सिंह के निजी गनर अनीस खान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना सिकरारा क्षेत्र […]

Read More
Raj Dharm UP

सुविधा शुल्क के आगे आईजी जेल के आदेश का कोई मायने नहीं

कैदी स्थानांतरण में भी अफसरों ने की जमकर वसूली! बागपत जेल में कैदियों के स्थानांतरण से हुआ बड़ा खुलासा राकेश यादव लखनऊ । डीजी पुलिस/आईजी जेल का आदेश जेल अधिकारियों के लिए कोई मायने नहीं रखता है। यही वजह है कि कमाई की खातिर जेल अफसर मुखिया के आदेश को दरकिनार कैदियों को स्थानांतरित करने […]

Read More
National Raj Dharm UP

यूपी के 16 हजार मदरसों से संकट टला

सुप्रीम कोर्ट ने यूपी मदरसा शिक्षा अधिनियम पर HC के फैसले पर लगाई रोक लखनऊ। देश की सर्वोच्च अदालत ने ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर शुक्रवार को अंतरिम रोक लगा दी जिसमें उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड अधिनियम 2004 को ‘असंवैधानिक’ और धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांत का उल्लंघन करने वाला करार दिया गया था। […]

Read More