Politics over potholes on the road : क्रिकेटर ऋषभ पंत के हादसे में गड्ढे को लेकर सीएम धामी के बयान पर हरीश रावत ने साधा निशाना

टीम इंडिया के खिलाड़ी ऋषभ पंत हादसे के बाद देहरादून स्थित मैक्स हॉस्पिटल में एडमिट है। अस्पताल में उनका हालचाल लेने के लिए राजनीति और उनके परिचितों की भीड़ लगी हुई है। रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मैक्स हॉस्पिटल में ऋषभ पंत का हाल लेने पहुंचे थे। इस दौरान ऋषभ पंत ने सीएम धामी से कहा कि सड़क पर गड्ढा आने की वजह से उनका एक्सीडेंट हुआ। ऋषभ पंत से मुलाकात के बाद अस्पताल के बाहर आए सीएम धामी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि सड़क पर छोटा गड्ढा आने की वजह से यह एक्सीडेंट हुआ है।

सीएम धामी की यह बात पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत के गले नहीं उतरी। हरीश रावत ने धामी सरकार पर गड्ढे को लेकर हमला किया। ‌हरीश रावत ने कहा कि हमारी सरकार में सड़कें चकाचक हुआ करती थी। ऋषभ पंत के हादसे को लेकर उत्तराखंड में सियासत भी शुरू हो गई है। वहीं दूसरी ओर शुक्रवार को कार एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हुए, ऋषभ पंत को आईसीयू से प्राइवेट रूम में शिफ्ट कर दिया गया है। वह तेजी से रिकवर हो रहे हैं। यह भी चर्चा है कि उनके पैर के लिगामेंट ट्रीटमेंट के लिए बीसीसीआई उन्हें विदेश भेजने का फैसला भी ले सकती है। ऋषभ पंत शुक्रवार तड़के दिल्ली से रुड़की जाते वक्त दिल्ली-देहरादून हाईवे पर हादसे का शिकार हुए थे।

नींद की झपकी आने और रोड पर गड्डे के कारण उनकी कार अनियंत्रित होकर रेलिंग से जा टकराई थी और फिर उसमें आग की लपटें उठने लगी थी। इस हादसे में पंत बाल-बाल बच गए थे। वही सोमवार को डीडीसीए निदेशक श्याम शर्मा ने बताया कि पंत अभी ठीक हैं और उनके चेहरे की चोटों, कटे हुए घावों और खरोंच को ठीक करने के लिए प्लास्टिक सर्जरी करवाई गई है। पंत के दाहिने घुटने और टखने की चोट के बारे में पूछे जाने पर शर्मा ने कहा, जहां तक घुटने के लिगामेंट और टखने की चोट का सवाल है, जब दर्द कम हो जाएगा, तब बीसीसीआई इस पर फैसला करेगा कि आगे क्या करना है।

ऋषभ पंत के परिवार का कहना है कि लगातार विजिटर्स के कारण ऋषभ ठीक तरह से रेस्ट नहीं कर पा रहे हैं। हॉस्पिटल की मेडिकल टीम का भी यही कहना है कि ऋषभ को जल्दी रिकवर होने के लिए मानसिक और शारीरिक तौर पर आराम की जरूरत है लेकिन लगातार विजिटर्स उनसे मिलने आ रहे हैं। स्टाफ का कहना है कि फिलहाल लोगों को उनसे मिलना अवाइड करना चाहिए। बता दें कि देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में ऋषभ से मिलने के लिए कई हाई प्रोफाइल लोग लगातार आ रहे हैं, इनमें राजनीति से जुड़े लोगों की संख्या बहुत ज्यादा है।

Sports

ऋषभ की धांसू पारी के बाद आखिरी गेंद पर जीती दिल्ली कैपिटल्स (DC)

गुजरात टाइटन्स (GT) की टीम 225 रनों के बदले 221 रन ही बना सकी अक्षर पटेल ने तीन नम्बर पर आकर शानदार 66 रनों की पारी खेली नई दिल्ली। जीत की पटरी पर लौट चुकी दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने एक बार फिर गुजरात टाइटंस (GT) को हरा दिया। कप्तान ऋषभ पंत नाबाद (88) और अक्षर […]

Read More
Sports

स्टॉयनिस की मार्कस पारी, LSG ने CSK को घर में छह विकेद से रौंदा

शतकीय पारी खेलने वाले स्टॉयनिस ने किया कमाल, ऋतुराज का शतक रहा फीका शुरुआती झटकों से उबरते हुए इतनी बड़ी पारी जीतना किसी सपने से कम नहीं चेन्नई। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए तीन नम्बर पर बल्लेबाजी करना एक पहेली थी। कई बल्लेबाजों को आजमाया। दीपक हुड्डा, देवदत्त पड्डिकल, बदोनी यहां तक कि निकोलस […]

Read More
Sports

पहाड़ सा स्कोर भी नहीं बचा पाई KKR, अंक तालिका की शीर्ष टीम (RR) ने हराया

सुनील नारायण की शतकीय पारी को जॉस की पारी ने रौंदा, रियान पराग ने दिया साथ शुरुआती झटकों के बाद उबरकर 223 रनों के लक्ष्य को किया पार कोलकाता। जॉस बटलर की नाबाद 107 रनों शतकीय और रियान पराग के 34 रनों की पारियों की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 31वें […]

Read More