
नई दिल्ली। नए साल के पहले दिन सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में वृद्धि कर दी है। यह वृद्धि 24 रुपये से लेकर 25.5 रुपये तक हुई है। वहीं घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 25 रुपये की वृद्धि होने के बाद दिल्ली में सिलेंडर का दाम 1769 रुपये हो गया है।