बढ़नी वीडिओ के खिलाफ ग्राम प्रधान संगठन लामबंद

ब्लाक मुख्यालय पर धरना देकर की नारेबाजी


मोहम्मद


सिद्धार्थनगर। जिले के विकास खंड बढ़नी में वीडिओ के खिलाफ प्रधान संगठन लामबंद होकर ब्लाक कार्यालय के समक्ष धरना दिया और वीडीओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रधानों का आरोप है कि शासन द्वारा धन अवमुक्त किए जाने के बाद भी खंड विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायतों द्वारा मनरेगा के तहत कराए गए कामों के मजदूरी और मैटिरियल के लागत का भुगतान नहीं किया।

ग्राम प्रधान इसके लिए लगातार वीडिओ से मांग करते रहे लेकिन वह किसी की सुनने की जरूरत नहीं समझे। पानी जब सिर से ऊपर हो गया तो प्रधान उद्वेलित हो उठे तथा शुक्रवार को ब्लॉक मुख्यालय पर धरने पर बैठ गए। वीडिओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई, मुर्दाबाद के नारे लगे। प्रधान संगठन के नेतृत्व में ब्लाक क्षेत्र के करीब 50 प्रधानों ने धरना दिया। ग्राम प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष बबलू चौबे और जिला संगठन के अध्यक्ष पवन मिश्रा के नेतृत्व में दिए गए धरने में ग्राम प्रधानों ने ग्राम पंचायतों के बकाए के भुगतान की मांग की। प्रधानों ने एक स्वर से कहा कि मौजूदा वीडिओ गांव के विकास में बड़ी बाधा हैं।

इनके रहते गांवों का विकास संभव नहीं है। प्रधानों ने अपना पैसा लगा कर गांवों में नाली, खड़ंजा,खेल मैदान, पंचायत भवन आदि का निर्माण या मरम्मत करवाया। ये सारे काम मनरेगा के तहत कराए गए। वीडिओ इन कामों में खर्च हुए धन का भुगतान नहीं कर रहे हैं। वहीं वीडिओ ने ग्राम प्रधानों के आरोप को खारिज करते हुए कहा कि तमाम गांवों में हुए कार्यों की जांच की जा रही है इस वजह से भुगतान में विलंब हो रहा है। बहुत शीघ्र सबका भुगतान कर दिया जाएगा।

Loksabha Ran Purvanchal

देवरिया के लिए शशांक पर भाजपा को भरोसा , स्थानीय भी और दमदार भी

संजय तिवारी लखनऊ/नईदिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने इस बार देवरिया की जनता की सुन ली है। सीट पर बाहरी को मौका नहीं दिया गया। वर्षों से बाहरी नेतृत्व का दंश झेल रही इस सीट पर इस बार पार्टी ने सम्पूर्ण रूप से स्थानीय चेहरे पर ही भरोसा किया है। स्व पंडित सुरति नारायण त्रिपाठी के […]

Read More
Purvanchal Uncategorized

माफिया या तो जेल में हैं या जहन्नुम में : योगी आदित्यनाथ

   मुख्यमंत्री ने सहारनपुर के देवबंद में जनसभा को किया संबोधित  सीएम ने बीजेपी प्रत्याशी राघव लखन पाल शर्मा के लिए किया प्रचार  बोले सीएम, कालनेमियों के बहकावे में न आएं, जो राम को लाए हैं, आप उनको लाएं  चिल्लाकर उपद्रव कराने वाले माइकों को हमने हमेशा के लिए उतार दिया : योगी  सहारनपुर को […]

Read More
Purvanchal

पूर्वांचल का प्रसिद्ध माता शीतला चौकिया धाम का मेला मंगलवार से होगा शुरू

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले की ऐतिहासिक शक्तिपीठ शीतला चौकिया धाम में नवरात्रि मेला मंगलवार नौ अप्रैल से शुरू होगा। मंदिर के गर्भ गृह में मां शीतला की प्रतिमा को छू कर दर्शन पूजन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, साथ ही स्थानीय पंडा, पुरोहित एवं नाईयो के लिए ड्रेस कोड निर्धारित किया गया […]

Read More