
शिक्षामित्रों द्वारा जिला मुख्यालय पर होने वाले दो जनवरी के धरने को लेकर बनाई गई रणनीति
उमेश तिवारी
नौतनवा/महराजगंज। नौतनवा ब्लाक के रतनपुर BRC पर शिक्षामित्र संगठन की एक आवश्यक बैठक हुई। बैठक में ब्लॉक के सभी शिक्षामित्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। यह बैठक दो जनवरी को होने वाले महराजगंज मुख्यालय पर धरने को लेकर किया गया।
बैठक की अध्यक्षता नौतनवा ब्लाक के शिक्षा मित्र संघ के अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह द्वारा व संचालन विष्णु प्रसाद द्वारा किया गया।
इस मौके पर ब्लॉक महामंत्री गोविंद सिंह, ब्लॉक उपाध्यक्ष पूर्णमासी गौड, विष्णु प्रसाद, अरविंद , ब्लॉक मीडिया प्रभारी अवनीश सिंह, विजय कुमार, संगीता चौधरी, विभा शुक्ला, महादेव सिंह इत्यादि सैकड़ों की संख्या में शिक्षामित्र उपस्थित रहे।