पुल के नीचे गिरी बस दर्जनों घायल

बांसी/सिद्धार्थनगर। खेसरहा थाना क्षेत्र के बांसी खलीलाबाद मार्ग स्थित चूंटी पुल के नीचे निजी बस गिर जाने से उसमें सवार कुल डेढ़ दर्जन लोगों को चोटें आई हैं। बस में कुल चालीस लोग सवार होकर गोरखपुर स्थित वेस्टीज नामक एक निजी कंपनी के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे। घटना रविवार ग्यारह बजे की है। मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के मुर्गहवा टोला बनकरा निवासी रमेश पुत्र राम आसरे ने थाना क्षेत्र के ही मधवापुर से एक निजी बस बुक करके सहारा स्टेट गोरखपुर में वेस्टीज कंपनी के कार्यक्रम में हिस्सा लेने लगभग चालीस लोगों को लेकर जा रहा था।

जिले के पकड़ी, चेतिया, असोगवा, जिगनीहवा, बनकरा, बांसी आदि गांवों के लोग बस में सवार थे।  मधवापुर से बस मालिक खुद बस को चलाकर बांसी तक लेकर आया उसके बाद वह बस को ड्राइवर को सौंपकर खुद वहीं उतर गया। बस में सवार रमेश पुत्र राम आसरे ने बताया कि बस जैसे ही चूंटी पुलिया के पास पहुंची बस अनियंत्रित होता देख ड्राइवर चलती बस से कूदकर फरार हो गया तथा बस बीस फिट नीचे पानी में गिर गई। पानी अधिक न होने से अधिकांश बस सवार बस का सीसा तथा दरवाजा तोड़कर खुद ही बाहर निकले। तथा कुछ लोग उसी में फंसे रह गये।

घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग तथा बांसी तथा खेसरहा की पुलिस व स्वास्थ्य महकमा घटनास्थल पर पहुंच गया। ग्रामीणों के सहयोग से बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया तथा तुरंत एंबुलेंस से सीएचसी खेसरहा तथा पीएचसी बांसी भेजा गया। बस पलटने के नाते दो सवार उसी में फंसे रह गये जिन्हें जेसीबी बुलाने के निकाला जा सका। कुल बारह घायलों को इलाज के लिए सीएचसी खेसरहा लाया गया। जहां स्थिति गंभीर होने के चलते तीन लोगों को रेफर कर दिया गया।
घायलों का नाम..

सोनी 18 पुत्र रामसुभग निवासी चेतिया,

रीता 45 पत्नी राम निवासी पकड़ी थाना शोहरत गढ़

जितेन्द्र प्रसाद 20 पुत्र चंद्रबली निवासी जोगिया

विजय कुमार 19 पुत्र रामनेवास चेतिया ( रेफर)

विवेक मौर्या 18 पुत्र तूफानी मौर्या विशुनपुर मुस्तहकम

शोभा जयसवाल 21 पुत्री गीता प्रसाद जयसवाल निवासी मझवन थाना मिश्रौलिया ( रेफर)

उमाकांत तिवारी 55 पुत्र धर्मराज तिवारी निवासी चरथरी कोतवाली बांसी( रेफर)

सुभाष 19 पुत्र जयराम निवासी चरथरी

शिवम 20 पुत्र जगदीश निवासी मधवापुर थाना मिश्रौलिया तथा राहुल 30 पुत्र विजय निवासी गोठवाघाट निवासी थाना गोल्हौरा को इलाज के लिए पीएचसी बांसी लेकर जाया गया जहां शिवम का पैर टूट जाने से उसे माधव प्रसाद मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।

Loksabha Ran Purvanchal

देवरिया के लिए शशांक पर भाजपा को भरोसा , स्थानीय भी और दमदार भी

संजय तिवारी लखनऊ/नईदिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने इस बार देवरिया की जनता की सुन ली है। सीट पर बाहरी को मौका नहीं दिया गया। वर्षों से बाहरी नेतृत्व का दंश झेल रही इस सीट पर इस बार पार्टी ने सम्पूर्ण रूप से स्थानीय चेहरे पर ही भरोसा किया है। स्व पंडित सुरति नारायण त्रिपाठी के […]

Read More
Purvanchal Uncategorized

माफिया या तो जेल में हैं या जहन्नुम में : योगी आदित्यनाथ

   मुख्यमंत्री ने सहारनपुर के देवबंद में जनसभा को किया संबोधित  सीएम ने बीजेपी प्रत्याशी राघव लखन पाल शर्मा के लिए किया प्रचार  बोले सीएम, कालनेमियों के बहकावे में न आएं, जो राम को लाए हैं, आप उनको लाएं  चिल्लाकर उपद्रव कराने वाले माइकों को हमने हमेशा के लिए उतार दिया : योगी  सहारनपुर को […]

Read More
Purvanchal

पूर्वांचल का प्रसिद्ध माता शीतला चौकिया धाम का मेला मंगलवार से होगा शुरू

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले की ऐतिहासिक शक्तिपीठ शीतला चौकिया धाम में नवरात्रि मेला मंगलवार नौ अप्रैल से शुरू होगा। मंदिर के गर्भ गृह में मां शीतला की प्रतिमा को छू कर दर्शन पूजन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, साथ ही स्थानीय पंडा, पुरोहित एवं नाईयो के लिए ड्रेस कोड निर्धारित किया गया […]

Read More