Union Health Minister will hold a meeting today : चीन समेत पांच देशों में कोरोना से बिगड़े हालात, केंद्र सरकार फिर अलर्ट, राज्यों को जारी की एडवाइजरी

अभी तक भारत समेत कई देशों में लोग यह सोच कर बैठे थे कि अब कोरोना का जमाना खत्म हो गया है। लेकिन ऐसा नहीं है। यह खतरनाक वायरस सामने आ खड़ा हुआ है। एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोरोना वायरस की रफ्तार बढ़ने लगी है। खास तौर पर पांच देशों चीन, जापान, अमेरिका, कोरिया और ब्राजील में भी कोरोना केस बढ़ रहे हैं। चीन में कोरोना प्रतिबंधों में ढील के बाद संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। हालात इतने गंभीर हैं कि अस्पतालों के बाहर लंबी लाइन लग रही हैं। मरीजों को बेड नहीं मिल रहे। दवाएं भी कम पड़ रही हैं। श्मशान में भी शवों की लाइन लगी हुई है। चीन को लेकर तो यह आशंका जताई जा रही है कि बहुत जल्द वहां की बड़ी आबादी फिर से चपेट में होगी। हालांकि अभी भारत में घबराने की कोई बात नहीं है फिर भी मंगलवार को केंद्र सरकार सचेत हो गई है। ‌

केंद्र की ओर से राज्यों को गाइडलाइन जारी की गई है। ‌केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों को पत्र लिखकर अलर्ट किया है। ‌केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव की ओर से लिखे गए पत्र में कहा गया है कि सभी पॉजिटिव केस के सैम्पल्स जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजें, जिससे कि कोरोना के किसी संभावित नए वेरियंट का वक्त रहते पता चल सकेगा। दरअसल दुनिया के कई देशों में एक बार फिर जिस तरह से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं उसे देखते हुए आशंका जताई जा रही है। कोविड-19 की इस नई लहर के पीछे कोरोना का कोई नया वेरिएंट तो नहीं है। NTAGI  के चेयरमैन डॉ एनके अरोड़ा ने कहा, यह महत्वपूर्ण बात है कि हम चीन की स्थिति पर कड़ी निगरानी रखें।

लेकिन घबराने की कोई बात नहीं है। सिस्टम बहुत चौकस है, हमें भी सतर्क रहने की जरूरत है। जहां तक जीनोमिक सर्विलांस का सवाल है, यह सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है, हम लक्षणों वाले व्यक्तियों की जीनोमिक सर्विलांस कर रहे हैं। जीनोम सीक्वेंसिंग एक तरह से किसी वायरस का बायोडाटा होता है। कोई वायरस किस तरह का है, किस तरह का वह दिखता है, इन सभी चीजों की जानकारी हमें जीनोम के जरिए मिलती है। इसी वायरस के विशाल समूह को जीनोम कहा जाता है। वायरस के बारे में जानने की विधि को जीनोम सीक्वेंसिंग कहते हैं। इससे ही कोरोना के नए स्ट्रेन के बारे में पता चला है।

गौरतलब है कि बदलते मौसम के साथ सर्दी खांसी की शिकायतें तेज हो गई हैं लेकिन इसे सामान्य फ्लू की माना जा रहा है कि और टेस्टिंग की संख्या भी कम हो गई है। वहीं आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया देश में कोरोना के ताजा स्थिति पर ऑफिसर और एक्सपर्ट्स के साथ बैठक करेंगे। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के दो दिन पहले अचानक कोरोना पॉजिटिव होने के बाद सियासी जगत में भी दहशत फैल गई है। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में 20 दिसंबर शाम आठ बजे तक का कोविड डाटा शेयर किया है।

इस डाटा के मुताबिक देश में 20 दिसंबर की शाम तक कोविड के कुल 3490 मामले थे। भारत में अभी भी कोरोना से जुड़े मामलों में हालात सामान्य हैं। अगर देश में कोरोना के मामलों की बात की जाए तो मंगलवार को देश में बीते 24 घंटों के दौरान कुल 112 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। वहीं देश में कोविड एक्टिव मरीजों की संख्या की बात की जाए तो उसमें भी गिरावट दर्ज की गई है। इसके साथ ही देश में अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या 3490 रह गई है। वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना से तीन लोगों की मौत हुई है।

National

बड़ी घटनाः झेलम में पलटी नाव, कइयों के मरने की मनहूस खबर

बचाव दल की पूरी टीम झेलम पर तैनात, पक्की खबर आने का इंतजार श्रीनगर। नवरात्रि के आखिरी दिन बड़ी मनहूस खबर आई है। खबर है कि मां के दरबार से कुछ दूरी पर स्थित श्रीनगर जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में कई लोगों के मरने की खबर है। प्रशासनिक सूत्रों के […]

Read More
National Uncategorized

जीत के लिए दम भरते दावेदार,  विपक्ष के दावे में कितना है दम

  मधुकर त्रिपाठी| देश धीरे धीरे लोकसभा चुनाव की ओर आगे बढ़ रहा है। बीजेपी ने इस लोकसभा चुनाव में अपने लिए 370 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। मोदी और उनकी टीम जिस तरह के बयान दे रहे हैं उससे तो यह साफ हो जाता है कि वे अपने प्रचंड जीत के […]

Read More
National

जानें, नौ अप्रैल से शुरू हो रहे सनातन नववर्ष में कैसा रहेगा भारत का भविष्य

नव संवत्सर 2081- भारत में बड़ी उथल-पुथल की आशंका भाजपा की अपेक्षा देश में तेजी से बढ़ सकता है कांग्रेस का असर भविष्य में बड़ी उलझन की ओर इशाराः एक बड़े नेता को छोड़ना पड़ सकता है बड़ा पद नए संवत्सर में भारत में नया रोग या कोई नई महामारी के आने की आशंका है। […]

Read More