भारत नेपाल सीमा पर छह कुंतल गांजा बरामद,एक तस्कर गिरफ्तार

  • गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई :आलोक कुमार
  • कार्यवाहक कमांडेंट SSB 45 वीं बटालियन

उमेश तिवारी


नौतनवा/महराजगंज। SSB के जवानों ने भारत नेपाल सीमा पर सुपौल के पीलर संख्या 205 से बड़ी मात्रा में गांजा बरामद कर एक तस्कर को भी पकड़ा है। SSB ने कार्रवाई करते हुए गांजा सहित तस्कर को भी पटना स्थित नारकोटिक्स विभाग को सौंप दिया। बताते चलें कि भारत नेपाल सीमा से सटे बिहार के सुपौल जिले में रविवार को एसएसबी (SSB) के जवानों को एक बड़ी सफलता मिली है।

गुप्त सूचना के आधार पर भारत-नेपाल की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर SSB 45 वीं बटालियन के शैलेशपुर बीओपी के जवानों ने बड़ी मात्रा में गांजा जब्त किया है। इस दौरान एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि 20 बोरी गांजा जब्त किया गया है, ये लगभग 600 किलोग्राम है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत एक करोड़ 20 लाख आंकी जा रही है।

गूप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई

उक्त बरामदगी की जानकारी देते हुए, SSB 45 वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट आलोक कुमार ने बताया कि लगातार सूचना मिल रही थी कि कुछ लोग गांजे की तस्करी कर रहे हैं। इसी क्रम में रविवार की शाम भी सूचना मिली कि बॉर्डर पीलर संख्या 205 के रास्ते गांजे की तस्करी होने वाली है। इस सूचना के आधार पर एक टीम का गठन किया गया, जहां देर रात टीम ने देखा कि कुछ लोग अपने सिर पर बोरी लेकर नेपाल से भारतीय भाग में प्रवेश कर रहे हैं। टीम के जवानों ने जब उन लोगों को रोका तो वे बोरी फेंक कर नेपाल के तरफ भाग गए।

नारकोटिक्स को सौंपा गया

वहीं, टीम के जवानों ने पूरे इलाके की छानबीन की। इस छानबीन में 20 बोरी में गांजा जैसा मादक पदार्थ मिला। डॉग स्क्वायड के माध्यम से इसकी पहचान की गई। इस दौरान एक व्यक्ति की गिरफ्तारी भी की गई है, जिसकी पहचान नेपाल सुनसरी जिले के भंटाबारी निवासी रामचंद्र यादव के रूप में हुई है। पकड़े गए सामान और व्यक्ति को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो पटना को सौंप दिया गया है। वहीं, इस कार्रवाई के बाद तस्करों में हड़कंप मच गया है।

Loksabha Ran Purvanchal

देवरिया के लिए शशांक पर भाजपा को भरोसा , स्थानीय भी और दमदार भी

संजय तिवारी लखनऊ/नईदिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने इस बार देवरिया की जनता की सुन ली है। सीट पर बाहरी को मौका नहीं दिया गया। वर्षों से बाहरी नेतृत्व का दंश झेल रही इस सीट पर इस बार पार्टी ने सम्पूर्ण रूप से स्थानीय चेहरे पर ही भरोसा किया है। स्व पंडित सुरति नारायण त्रिपाठी के […]

Read More
Purvanchal Uncategorized

माफिया या तो जेल में हैं या जहन्नुम में : योगी आदित्यनाथ

   मुख्यमंत्री ने सहारनपुर के देवबंद में जनसभा को किया संबोधित  सीएम ने बीजेपी प्रत्याशी राघव लखन पाल शर्मा के लिए किया प्रचार  बोले सीएम, कालनेमियों के बहकावे में न आएं, जो राम को लाए हैं, आप उनको लाएं  चिल्लाकर उपद्रव कराने वाले माइकों को हमने हमेशा के लिए उतार दिया : योगी  सहारनपुर को […]

Read More
Purvanchal

पूर्वांचल का प्रसिद्ध माता शीतला चौकिया धाम का मेला मंगलवार से होगा शुरू

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले की ऐतिहासिक शक्तिपीठ शीतला चौकिया धाम में नवरात्रि मेला मंगलवार नौ अप्रैल से शुरू होगा। मंदिर के गर्भ गृह में मां शीतला की प्रतिमा को छू कर दर्शन पूजन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, साथ ही स्थानीय पंडा, पुरोहित एवं नाईयो के लिए ड्रेस कोड निर्धारित किया गया […]

Read More