
उमेश तिवारी
नौतनवा/महराजगंज । भारत- नेपाल सीमा से सटे सोनौली कस्बे के जगरनाथ स्कूल गली में एक 40 वर्षीय व्यक्ति की बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की सूचना एव उसके परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने उक्त व्यक्ति के शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। खबर के मुताबिक सोनौली कस्बे के वाई 12 घनश्याम नगर (जगन्नाथ गली) में रहने वाले इम्तियाज अहमद जो पेशे से ड्राइवर हैं। इम्तियाज की पत्नी ने बताया कि बीती रात को उनके घर दो लोग आए और उन्हें घर से बुलाकर ले गए और कुछ देर बाद उनकी अस्पताल में मौत की सूचना मिली।
पूरे मामले को संदिग्ध बताते हुए मृतक की पत्नी और भाई इकबाल अहमद ने पुलिस को तहरीर देकर शव का पोस्टमार्टम कराने का अनुरोध किया। जिस पर सोनौली पुलिस ने उक्त व्यक्ति की शव को अपने कब्जे में लेते हुए पीएम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में चौकी प्रभारी सोनौली मनीषा सिंह ने बताया कि मृतक के भाई की तहरीर पर मृतक की पीएम कराया जा रहा है । प्रथम दृष्टया में मृतक के शरीर पर कहीं कोई चोट के निशान नहीं थे। फिर भी एतिहास के तौर पर उनके परिजनों के कहने पर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।