एक भिखारन तुला बेहरा: भीख मांग कर जमा हुए एक लाख रुपए कर दिए मंदिर को दान, ताकि लोगों के कुछ काम आ सके,

ओडिसा/फुलबानी। एक भिखारिन की कल्पना करते हुए आप क्या सोचेंगे? यही न कि उसके पास पैसे नहीं होंगे। यदि होंगे भी तो खुद उसके अपने जीवनयापन के लायक। लेकिन एक भिखारिन ने अपनी हैसियत से बड़ा धार्मिक दान करके सभी को आश्चर्य में डाल दिया है। उड़ीसा की रहने वाली 70 वर्षीय तुला बेहरा, जोकि एक भिखारन हैं और पिछले 20 सालों से फूलबनी में जगन्नाथ मंदिर के सामने भीख मांगती हैं। उन्होंने भीख मांगकर एक लाख रुपए से ज्यादा एकत्र किए थे, जिसमें एक लाख रुपए मंदिर को दान कर दिए हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक मूल रूप से कटक निवासी, तुला बेहरा फूलबनी कस्बे में ही रहती हैं। वह एक विधवा महिला हैं। उन्होंने फूलबनी जगन्नाथ मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुनासिर महापात्रा से संपर्क किया और सालों की मेहनत के बाद जमा की गई पूंजी में से एक लाख रुपए मंदिर को दान में दे दिए, ताकि आम लोगों का कुछ भला हो सके। तुला द्वारा मंदिर को दान किए जाने का मामला इलाके में चर्चा का विषय है।

जानकारी के मुताबिक, कटक की रहने वाली तुला बेहरा अपने पति प्रफुल्ल बेहरा के साथ शादी करने के बाद फूलबनी में रहने लगी थीं। शादी के कुछ वर्षों बाद प्रफुल्ल की मृत्यु हो गई। पति की मौत के बाद तुला को पेट भरने के लिए काम की जरूरत थी। पहले तुला ने कुछ छोटे-मोटे काम किए। लेकिन उससे मिलने वाली रकम से उनका खर्च पूरा होना मुश्किल था। ऐसे में उन्होंने भीख मांगना शुरू कर दिया। भीख मांगने के दौरान जो पैसा उन्हें मिलता वो उसे अपने पोस्ट ऑफिस अकाउंट में जमा कराती रहीं। जब उनके बचत खाते में एक लाख रुपए से अधिक जमा हो गए तब उन्होंने मंदिर को दान करने का फैसला किया, और मंदिर प्रबंधन समिति से मिलकर उन्हें दान के पैसे दिए। पहले मंदिर प्रशासन पैसे लेने में हिचक रहा था, लेकिन तुला बेहरा के काफी अनुरोध करने पर मंदिर प्रशासन ने उनकी दान राशि को स्वीकार कर लिया।

पहले भी सामने आ चुका है ऐसा एक मामला

यह देश का पहला मामला नहीं है, जब किसी भिखारी ने इतना बड़ा दान दिया है। इससे पहले कर्नाटक के कुनादपुर से सामने आए ऐसे ही एक मामले में गंगोली निवासी भिखारिन ने मंदिर के लिए एक लाख रुपये का दान दिया था। इस भिखारिन की पहचान अश्वत्थाम्मा के रूप में हुई थी। उन्होंने अपने जीवन-यापन के लिए मंदिरों के बाहर भीख मांगकर जो पैसा जमा किया था उसमें से से एक लाख रुपया उन्होंने मंदिर में देवी अन्नदान के लिए दे दिए थे।

National

बड़ी घटनाः झेलम में पलटी नाव, कइयों के मरने की मनहूस खबर

बचाव दल की पूरी टीम झेलम पर तैनात, पक्की खबर आने का इंतजार श्रीनगर। नवरात्रि के आखिरी दिन बड़ी मनहूस खबर आई है। खबर है कि मां के दरबार से कुछ दूरी पर स्थित श्रीनगर जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में कई लोगों के मरने की खबर है। प्रशासनिक सूत्रों के […]

Read More
National Uncategorized

जीत के लिए दम भरते दावेदार,  विपक्ष के दावे में कितना है दम

  मधुकर त्रिपाठी| देश धीरे धीरे लोकसभा चुनाव की ओर आगे बढ़ रहा है। बीजेपी ने इस लोकसभा चुनाव में अपने लिए 370 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। मोदी और उनकी टीम जिस तरह के बयान दे रहे हैं उससे तो यह साफ हो जाता है कि वे अपने प्रचंड जीत के […]

Read More
National

जानें, नौ अप्रैल से शुरू हो रहे सनातन नववर्ष में कैसा रहेगा भारत का भविष्य

नव संवत्सर 2081- भारत में बड़ी उथल-पुथल की आशंका भाजपा की अपेक्षा देश में तेजी से बढ़ सकता है कांग्रेस का असर भविष्य में बड़ी उलझन की ओर इशाराः एक बड़े नेता को छोड़ना पड़ सकता है बड़ा पद नए संवत्सर में भारत में नया रोग या कोई नई महामारी के आने की आशंका है। […]

Read More