भाजपा देश, प्रदेश में नफरत पैदा कर रही है: वीरेंन्द्र चौधरी

सुमित मोहन श्रीवास्तव


आनन्दनगर/महराजगंज। फरेंदा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक विरेन्द्र चौधरी ने कहा कि आजादी दिलाने से लेकर देश को तरक्की की राह पर ले जाने वाले आजादी के पुरोधाओं के नामोनिशान मिटाए जा रहे हैं। एक एक करके सारे सांविधानिक संस्थाओं को खास विचारधारा वालों के साथ सौंपा जा रहा है। रोजगार और समृद्धि के सारे के सारे संस्थाएं निजी हाथों में सौंपे जा रहे हैं। देश से गंगा जमुनी तहजीब और भाई चारगी के माहौल पर कुठाराघात हो रहा है। नफ़रत और घृणा का माहौल पैदा किया जा रहा है। वैमनस्यता और नफ़रत के खिलाफ राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की पदयात्रा नफरतियों के खिलाफ जंग है। इस जंग में राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी अकेले नहीं है। कन्या कुमारी से कश्मीर तक शुरू इस यात्रा में लाखों लोग शामिल हो रहे हैं।

सामाजिक कार्यकर्ता, सिविल सोसायटी के लोग,प्रवुद्ध वर्ग सभी जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा यूपी में कुछ जगहों तक है लेकिन राहुल गांधी के निर्देश पर हमारे जैसे ढेर सारे पदाधिकारी, कांग्रेस जन राहुल गांधी का संदेश देने के लिए यूपी के सभी जिलों में पदयात्रा कर रहे हैं। सिद्धार्थ नगर से यह पदयात्रा महराजगंज जिले में प्रवेश कर चुकी है। यहां मिल रहे भारी समर्थन को देख ऐसा लग रहा है कि लोगों में कांग्रेस के प्रति जुड़ाव बढ़ रहा है,वे राहुल गांधी का संदेश सुनने को तैयार हैं।

सिद्धार्थ नगर से चल रही भारत जोड़ो यात्रा जैसे ही विधान सभा फरेंदा के सीमा में प्रवेश की लोगों ने कांग्रेस पार्टी जिन्दाबाद के नारे लगाते हुए फूल मालाओं से लाद कर पदयात्रियों का स्वागत किया।कांग्रेस पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष व फरेंदा विधायक वीरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में निकाली गई भारत जोड़ो यात्रा रविवार को फरेन्दा के हर्दीडाली से शुरू हुई। कांग्रेस के कार्यकर्ता व आम जनता ने प्रांतीय अध्यक्ष व फरेंदा विधायक वीरेंद्र चौधरी का फूल माला पहनाकर,ढोल-नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया। भारत जोड़ो यात्रा हर्दीडाली से शुरू होकर गनेशपुर, विष्णु मंदिर चौराहा, अम्बेडकर तिराहा, फरेंदा कस्बा , कम्हरिया खुर्द, बड़हरा देवी चरण, गोपलापुर होते हुए पिपरा चौराहे पर एक सभा के रूप में परिवर्तित हो गई।सभा को संबोधित करते हुए विधायक वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी की अगुवाई में चल रहा भारत जोड़ो यात्रा देश से नफरत मिटाकर भाईचारा पैदा करेगी। यात्रा को हर जगह मिल रहे अपार समर्थन व प्यार देश में परिवर्तन का संकेत है।

जब से देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है तब से महंगाई, भ्रष्टाचार, और तानाशाही चरम पर है। जनता भी इस सरकार में बैठे तानाशाहों से भयभीत है।, पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर मेरे द्वारा भी भारत जोड़ो यात्रा कुशीनगर देवरिया,बलिया, मऊ, आजमगढ़, अम्बेडकर नगर, अयोध्या, बस्ती, सिद्धार्थनगर होते हुए आज महराजगंज जिले के फरेंदा विधानसभा में पहुंची है जिसका समापन संतकबीरनगर जिले के मगहर में होगा। उसके बाद हम लोग पुनः राहुल गांधी जी के यात्रा में शामिल हो जायेगें। इस दौरान कांग्रेसी जिलाध्यक्ष शरद सिंह, त्रिभुवन मिश्र, विजय सिंह, स्टेनली खान,झिनकू चौधरी,बब्लू चौधरी, रामप्यारे आजाद, अशोक चौरसिया, डॉ अजय चौधरी, रविन्द्र श्रीवास्तव, देवीशरन दूबे,प्रभाकर उपाध्याय,डॉ ज्योति शंकर वर्मा,कलीम इद्रशी,अमर मणि पासवान,दुल्ले भाई व अब्दुल हक सहित धानी फरेंदा व वृजमनगंज पुरन्दरपुर कोल्हुई रानीपुर बहदुरी व भैयाफरेन्दा के सैकड़ों लोग शामिल हुए।

Purvanchal

मुरादाबाद से भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह के निधन पर सीएम योगी ने जताया दुख

सीएम ने एक्स पर लिखा- निधन से स्तब्ध हूं, ये भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति जताई अपनी संवेदना लखनऊ, 20 अप्रैल। मुरादाबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का शनिवार को निधन हो गया है। उन्होंने शाम 6:30 बजे […]

Read More
Purvanchal

विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के  बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

ए अहमद सौदागर लखनऊ लोकसभा  चुनाव में हर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करे। इसी के मद्देनजर चिनहट के अयोध्या रोड स्थित विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के बच्चों ने बुधवार को  मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने मतों का इस्तेमाल जरूर करना ।लोकसभा चुनाव में हर मतदाता अपने […]

Read More
Purvanchal

96.8 प्रतिशत अंक लाकर रक्षित तिवारी हुआ लखनऊ टॉपर

 यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में विज्डम वे प्रोगेसिव इंटर कॉलेज के छात्र ने प्राप्त किया 96.8 प्रतिशत अंक ए अहमद सौदागर लखनऊ । चिनहट क्षेत्र के तिवारीगंज रक्षित तिवारी यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में लखनऊ टॉपर हुआ है। मूल रूप उन्नाव का रहने वाला यह परिवार चिनहट के संस्कृति विहार में रहता है। […]

Read More