बेकाबू हो ट्रैक्टर तालाब में गिरा, डूब कर ड्राइवर की मौत

  • डूब कर ड्राइवर की मौत हो गई,
  • लोटन कोतवाली क्षेत्र के सेमरहवा गांव का मामला,
  • पुलिस ने शव को बाहर निकाल पोस्टमॉर्टम को भेजा,

सिद्धार्थनगर। लोटन कोतवाली क्षेत्र के सेमरहवा गांव के बाहर खेत जोतने जा रहा एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गया। तालाब में अधिक पानी होने की वजह से ड्राइवर की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को बाहर निकलवा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है। गुरुवार दोपहर करीब एक बजे सेमरहवा गांव निवासी रामवृक्ष (30) पुत्र लालमन खेत जोतने के लिए घर से ट्रैक्टर लेकर निकला था। अभी वह गांव के बाहर पहुंचा ही था कि ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पानी से लबालब भरे तालाब में जाकर पलट गया।

ड्राइवर गहरे पानी में डूब गया इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया। लोगों ने परिजनों के अलावा पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई और उसने शव को बाह निकलवा कर कब्जे में ले लिया। उधर युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। लोटन कोतवाली प्रभारी घनश्याम सिंह ने बताया कि शव को बाहर निकलवा कर कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

Loksabha Ran Purvanchal

देवरिया के लिए शशांक पर भाजपा को भरोसा , स्थानीय भी और दमदार भी

संजय तिवारी लखनऊ/नईदिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने इस बार देवरिया की जनता की सुन ली है। सीट पर बाहरी को मौका नहीं दिया गया। वर्षों से बाहरी नेतृत्व का दंश झेल रही इस सीट पर इस बार पार्टी ने सम्पूर्ण रूप से स्थानीय चेहरे पर ही भरोसा किया है। स्व पंडित सुरति नारायण त्रिपाठी के […]

Read More
Purvanchal Uncategorized

माफिया या तो जेल में हैं या जहन्नुम में : योगी आदित्यनाथ

   मुख्यमंत्री ने सहारनपुर के देवबंद में जनसभा को किया संबोधित  सीएम ने बीजेपी प्रत्याशी राघव लखन पाल शर्मा के लिए किया प्रचार  बोले सीएम, कालनेमियों के बहकावे में न आएं, जो राम को लाए हैं, आप उनको लाएं  चिल्लाकर उपद्रव कराने वाले माइकों को हमने हमेशा के लिए उतार दिया : योगी  सहारनपुर को […]

Read More
Purvanchal

पूर्वांचल का प्रसिद्ध माता शीतला चौकिया धाम का मेला मंगलवार से होगा शुरू

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले की ऐतिहासिक शक्तिपीठ शीतला चौकिया धाम में नवरात्रि मेला मंगलवार नौ अप्रैल से शुरू होगा। मंदिर के गर्भ गृह में मां शीतला की प्रतिमा को छू कर दर्शन पूजन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, साथ ही स्थानीय पंडा, पुरोहित एवं नाईयो के लिए ड्रेस कोड निर्धारित किया गया […]

Read More