छापा के डर से जिले में बंद रही अधिकतर दुकानें

रतन गुप्ता


महराजगंज। नौतनवा मे आज छापे मारी के डर से आज अधिकतर दुकाने बन्द रही व्यपारी डर हुये है।  सोनौली मे किसी प्रकार की व्यपारीयो मे.डर नही है दुकाने खुली रही नेपाल से लोग आकर खरिदारी कर रहे है। डिप्टी कमिश्नर GST आरपी चौरसिया ने बताया कि टीम जांच में जुटी है। व्यापारियों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। जिन दुकानदारों के सभी प्रपत्र ठीक होंगे, उन्हें परेशानी नहीं होगी। छापा कितने दिनों तक चलेगा, कुछ सटीक कह पाना मुश्किल है। GST टीम की ओर से छापे की कार्रवाई के मद्देनजर नगर के नौतनवा मे दुकाने बंद रहीं।

GST टीम की ओर से छापे की स्टेट GST की टीम जिले में जगह-जगह छापा मारने में जुटी है। बुध्यवार को जिले में छापे के डर से व्यापारियों में खलबली मच गई। ज्यादातर दुकानें बंद रहीं। कुछ खुली रहीं, जहां टीम ने आय -व्यय समेत अन्य जरूरी ब्योरा खंगाला। महराजगंज शहर से लेकर सिंदुरिया, निचलौल, मिठौरा, नौतनवां समेत अन्य क्षेत्रों में स्टेट GST टीम द्वारा जांच की सूचना से खलबली मच गई। दुकानों को बंद कर व्यापारी चले गए। कुछ दुकानें खुली रहीं।  शहर में बस स्टेशन के अलावा अन्य स्थानों पर टीम ने जांच पड़ताल की। कारोबारियों द्वारा GST भुगतान सहित अन्य आय-व्यय का ब्योरा खंगाला जा रहा। मिठौरा प्रतिनिधि के अनुसार मिठौरा, जगदौर, भागाटार, मोहनापुर, नरायनपुर आदि चौराहे की ज्यादातर दुकानें बंद रहीं। देर शाम तक कपड़ा, किराना, गारमेंट्स, स्टेशनरी आदि की दुकानें बंद होने से कारोबार प्रभावित रहा।

चौक बाजार कस्बे में सुबह दस बजे तक दुकानें खुली रहीं, लेकिन उसके बाद GST टीम को पहुंचने की जानकारी होने पर शटर गिराकर दुकानदार आस -पास घूमते नजर आए। नौतनवा कस्बे में भी कुछ दुकानें बंद रहीं। शाम तक टीम को नहीं आने के बाद कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानें खोलीं। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नौतनवां नगर अध्यक्ष संतोष जायसवाल ने कहा कि अधिकारी व्यापारियों को परेशान न करें, क्योंकि व्यापारी अभी किसी तरह मंदी से उबर रहे हैं। डिप्टी कमिश्नर GST आरपी चौरसिया ने बताया कि टीम जांच में जुटी है। व्यापारियों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। जिन दुकानदारों के सभी प्रपत्र ठीक होंगे, उन्हें परेशानी नहीं होगी। छापा कितने दिनों तक चलेगा, कुछ सटीक कह पाना मुश्किल है।

 

Loksabha Ran Purvanchal

देवरिया के लिए शशांक पर भाजपा को भरोसा , स्थानीय भी और दमदार भी

संजय तिवारी लखनऊ/नईदिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने इस बार देवरिया की जनता की सुन ली है। सीट पर बाहरी को मौका नहीं दिया गया। वर्षों से बाहरी नेतृत्व का दंश झेल रही इस सीट पर इस बार पार्टी ने सम्पूर्ण रूप से स्थानीय चेहरे पर ही भरोसा किया है। स्व पंडित सुरति नारायण त्रिपाठी के […]

Read More
Purvanchal Uncategorized

माफिया या तो जेल में हैं या जहन्नुम में : योगी आदित्यनाथ

   मुख्यमंत्री ने सहारनपुर के देवबंद में जनसभा को किया संबोधित  सीएम ने बीजेपी प्रत्याशी राघव लखन पाल शर्मा के लिए किया प्रचार  बोले सीएम, कालनेमियों के बहकावे में न आएं, जो राम को लाए हैं, आप उनको लाएं  चिल्लाकर उपद्रव कराने वाले माइकों को हमने हमेशा के लिए उतार दिया : योगी  सहारनपुर को […]

Read More
Purvanchal

पूर्वांचल का प्रसिद्ध माता शीतला चौकिया धाम का मेला मंगलवार से होगा शुरू

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले की ऐतिहासिक शक्तिपीठ शीतला चौकिया धाम में नवरात्रि मेला मंगलवार नौ अप्रैल से शुरू होगा। मंदिर के गर्भ गृह में मां शीतला की प्रतिमा को छू कर दर्शन पूजन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, साथ ही स्थानीय पंडा, पुरोहित एवं नाईयो के लिए ड्रेस कोड निर्धारित किया गया […]

Read More