महाराजगंज निकाय चुनाव का ब्रांड-एंबेसडर बनेगा आगरा का गोल्डन ब्वॉय:  ADM

ताजमहल में पर्यटकों को बना चुके हैं अपना फैन,


उमेश तिवारी


नौतनवा/महराजगंज । आगरा में गोल्डन ब्वॉय नाम से मशहूर महराजगंज जनपद का इस्माईल महराजगंज निकाय चुनाव में ब्रांड एम्बेसडर बनेगा। यह निर्णय जिला प्रशासन ने लिया है। आपको बता दे कि गोल्डन ब्वॉय महाराजगंज जिले का रहने वाला है। महराजगंज से निकल कर उसने अपने कैरियर की शुरूआत आगरा से की है। महाराजगंज के कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम बटईडीहा परमेशरापुर निवासी ईस्माईल को पूरा देश गोल्डन ब्वॉय के नाम से जानता है।

इस्माईल उर्फ गोल्डन ब्वॉय ने यह हुनर यूट्यूब के माध्यम सीखी है। दो महीने पहले ही उन्होंने प्रेम की नगरी आगरा से इस कला की शुरूआत की। अब पर्यटक आगरा में ताजमहल की खूबसूरती के साथ-साथ गोल्डन ब्वॉय स्टेच्यू की चर्चा भी करते हैं। इस्माईल इन दिनों अपने गांव आये हैं और जिला प्रशासन से मिलकर अपने परिवार के लिए प्रधानमंत्री आवास की मांग की है।  सिर से लेकर पांव तक सुनहरे गोल्डेन रंग में रंगे गोल्डन ब्वॉय से हाथ मिलाकर हर पर्यटक खुश होता है।

इस गोल्डन बॉय की खासियत यह है कि वह तीन घंटे तक बिना हिले डुले एक ही पोज़ में खड़ा रहता है। गोल्डन ब्वॉय के साथ सेल्फी लेकर लोग ताज के दीदार को यादगार बनाते हैं। गोल्डेन ब्वॉय इस समय अपने गांव पहुंचा है। इस दौरान एम जे जीनत हदीस हाई स्कूल एकसड़वा में उसका जोरदार स्वागत किया गया। गोल्डन ब्वॉय इसी स्कूल में पढ़ता था। वहीं के स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मदद करने की अपील की फिर गोल्डन ब्वॉय जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट में  ADM पंकज वर्मा से मुलाकात किया। उसने बताया कि हमारा परिवार एक जर्जर मकान में रहता है और उसे आवास की सख्त जरूरत है। गोल्डेन ब्वॉय ने  ADM को प्रार्थना पत्र देकर आवास की मांग की है।  ADM पंकज वर्मा ने बताया कि इस्माइल काफी संघर्ष करके आगरा पहुंच कर अपनी पहचान बनाएं हैं। इनका घर जर्जर हो चुका है।

 

इसके लिए आवास योजना से इन्हें पक्का मकान दिलाया जाएगा। साथ ही इन्हें रोजगार की भी आवश्यकता है। ऐसे में निकाय चुनाव में इन्हें ब्रांड एंबेसडर बनाया जाएगा। इस मौके पर हदीस खान,जिला पंचायत सदस्य दीपक पाण्डेय, सेराज अहमद, रोहित कनौजिया, मन्नान खान, पप्पू यादव, सुनील कुमार, जिपंस अनवर अली,बालकेश प्रजापति,बसंत गुप्ता ,कलनदर हुसैन, राजमन प्रसाद, रियाज अहमद, रहमान खान, दिलीप वर्मा, रहमान खान, अमरनाथ,रामभवन, लल्लू वर्मा, मन्नौवर खान, सलाहुद्दीन खान, जितेन्द्र,अशोक कुमार, सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Purvanchal

मुरादाबाद से भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह के निधन पर सीएम योगी ने जताया दुख

सीएम ने एक्स पर लिखा- निधन से स्तब्ध हूं, ये भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति जताई अपनी संवेदना लखनऊ, 20 अप्रैल। मुरादाबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का शनिवार को निधन हो गया है। उन्होंने शाम 6:30 बजे […]

Read More
Purvanchal

विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के  बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

ए अहमद सौदागर लखनऊ लोकसभा  चुनाव में हर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करे। इसी के मद्देनजर चिनहट के अयोध्या रोड स्थित विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के बच्चों ने बुधवार को  मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने मतों का इस्तेमाल जरूर करना ।लोकसभा चुनाव में हर मतदाता अपने […]

Read More
Purvanchal

96.8 प्रतिशत अंक लाकर रक्षित तिवारी हुआ लखनऊ टॉपर

 यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में विज्डम वे प्रोगेसिव इंटर कॉलेज के छात्र ने प्राप्त किया 96.8 प्रतिशत अंक ए अहमद सौदागर लखनऊ । चिनहट क्षेत्र के तिवारीगंज रक्षित तिवारी यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में लखनऊ टॉपर हुआ है। मूल रूप उन्नाव का रहने वाला यह परिवार चिनहट के संस्कृति विहार में रहता है। […]

Read More