पहली शेरपा बैठक की अध्यक्षता: झीलों का शहर उदयपुर मेजबानी के लिए तैयार

शाश्वत तिवारी


राजस्थान का उदयपुर शहर चार से सात दिसंबर तक पहली G20 शेरपा बैठक की मेजबानी करेगा। बैठक की अध्यक्षता भारतीय शेरपा अमिताभ कांत करेंगे। शेरपा G20 नेताओं के निजी राजदूत हैं। वह साल भर होने वाली बातचीत की निगरानी करेंगे और शिखर सम्मेलन के लिए एजेंडा मदों पर चर्चा करने के साथ ही G20 के मूल कार्य का समन्वय भी करेंगे।

उदयपुर एयरपोर्ट G20 शेरपाओं और प्रतिनिधियों के शाही स्वागत के लिए तैयार,

विदेश मंत्रालय ने हाल ही में उदयपुर में कार्यक्रम से संबंधित व्यवस्थाओं की समीक्षा की है। G20 शेरपा बैठक उदयपुर को एक अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल के रूप में पेश करने में भी मदद करेगी। बैठकें ताज फतेह पैलेस होटल सहित उदयपुर के आसपास विभिन्न स्थानों पर आयोजित की जाएंगी और इसमें सभी प्रतिनिधियों के लिए कुम्भलगढ़ किले का भ्रमण भी शामिल होगा।

भारत ने औपचारिक रूप से इस महीने की पहली तारीख को G-20 की अध्यक्षता ग्रहण की है। मेजबान देश के तौर पर भारत सितंबर 2023 में नई दिल्ली में होने वाली G20 शिखर बैठक का एजेंडा तय करेगा। 1999 में स्थापित हुआ G20 समूह यूरोपीय संघ के साथ ही 19 देशों का एक बहुपक्षीय संगठन है और भारत G20 की स्थापना के समय से ही इसका सदस्य रहा है। G20 वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का लगभग 85 प्रतिशत, विश्व जनसंख्या का लगभग दो-तिहाई और वैश्विक व्यापार का 75 प्रतिशत से अधिक का प्रतिनिधित्व करता है।

Rajasthan

जयपुर में मकान में आग लगने से एक ही परिवार के पांच लोगों की जलने से मौत

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के विश्वकर्मा थाना क्षेत्र के जैसल्या गांव में गुरुवार सुबह एक मकान में अचानक आग लग जानें से तीन बच्चों सहित एक ही परिवार के पांच लोगों की जलने से मौत हो गई। पुलिस के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सुबह करीब साढ़े सात बजे मकान में अचानक आग लगने का […]

Read More
Rajasthan Science & Tech

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के 17वें संस्करण के लिए Samsung Galaxy Tab S9 Series बनी टाइटल पार्टनर

जयपुर। एक से पांच फरवरी को होटल क्लार्क्स आमेर, जयपुर में होने वाले जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2024 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। इसी उपलक्ष्य में फेस्टिवल के प्रोडूसर, टीमवर्क आर्ट्स ने JLF 2024 के टाइटल पार्टनरशिप की घोषणा की है। इस साल सैमसंग गैलेक्सी टैब S9 सीरीज को टाइटल पार्टनर बनाया गया है। द […]

Read More
Rajasthan

करणपुर विधानसभा चुनाव के लिए सुबह सात बजे से मतदान शुरु

जयपुर। राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले में करणपुर विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रातः सात बजे मतदान शांतिपूर्वक शुरु हो गया। कड़ाके की ठंड और कोहरे के बीच शुरु हुए मतदान के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के प्रबंध किए हैं और सात बजते ही मतदान शुरु हो गया। मतदान के […]

Read More