नेपाल से लग्जरी कार में छिपाकर गोरखपुर भेजी जा रही 14 करोड़ों रुपए की चरस जब्त

राजेश जायसवाल


भैरहवा/नेपाल। भारतीय पुलिस ने नेपाल भारत सीमा से लग्जरी कार में छिपाकर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में भेजी जा रही करोड़ों रुपए की चरस (मादक पदार्थ) को जब्त किया है। साथ ही कार सवार दो तस्करों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बुधवार को वाहन जांच के दौरान बलथरी चेकपोस्ट पर कुचायकोट थाने की पुलिस को सफलता मिली है। स्विफ्ट कार से जब्त किये गये चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 14 करोड़ रुपए बताई जा रही है। जिसे नेपाल से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में सप्लाई करनी थी। पुलिस गिरफ्तार किये गये तस्करों से गहन पूछताछ कर रही है।

यूपी-बिहार के समेकित बलथरी चेकपोस्ट पर पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी। जांच के दौरान दिल्ली नंबर की स्विफ्ट कार गोपालगंज की तरफ से यूपी जा रही थी। जिसे पुलिस ने रोकने के लिए इशारा किया, लेकिन कार सवार तस्कर यूपी की तरफ तेजी से भागने लगे। पुलिस ने जब पीछा कर कार को जब्त किया तो उसमें रखे गये 62 किलोग्राम चरस मिला, जिसे जब्त कर कार में सवार दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किये गये तस्करों की पहचान उत्तर प्रदेश के सामली जिला के झिनझाना थाना क्षेत्र के उन मोहल्ला अनसरायन निवासी चांद महम्मद का पुत्र शान महम्मद और कासीम अंसारी के पुत्र आसिफ अंसारी के रूप में की गयी है।

पुलिस इन तस्करों के विरुद्ध मादक पदार्थ तस्करी अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज की कार्रवाई कर रही है। इसके साथ ही साथ ही चरस तस्करों के नेटवर्क को पुलिस खंगाल रही है और ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इसके पहले ये दोनों कितनी बार तस्करी कर चुके हैं। बताया जाता है कि  नेपाल के सीमावर्ती जिलों से चरस, गांजा और अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी के साथ ही अवैध हथियारों के स्मगलिंग का एक बड़ा नेटवर्क चल रहा। नेपाल से चाईनीज 9 MM पिस्टल गोरखपुर भी भेजने का काम करते शामली ,गोरखपुर मे हथियारो की सप्लाई करने की भी पुलिस को जानकारी मिल रही है।

International

लोकतांत्रिक नेपाल में उर्दू को मिला बेहतर मुकामः मशहूद नेपाली

मोहम्मद काठमांडू। नेपाल में 18वां लोकतंत्र दिवस धूम धाम से मनाया गया। 18 वर्ष पूर्व आज ही के दिन देश में लंबे संघर्षों के बाद गणराज्य का सूर्योदय हुआ था। राजशाही खत्म होने के बाद लोकतांत्रिक नेपाल में यूं तो ढेर सारे बदलाव हुए जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में आया बदलाव सबसे खास है। नेपाल […]

Read More
International

आज विश्व पृथ्वी दिवसः जब तक पठार में पेड़, तब तक बस्तर में पानी

 सूख चुके हैं बहार के नाम से चर्चित बस्तर के हज़ारों नाले  साल वनों के द्वीप बस्तर में रह गया 796 वर्ग किमी साल जंगल  जगदलपुर वन वृत्त में बस गई हैं ढाई सौ से अधिक नई बस्तियां हेमंत कश्यप / जगदलपुर। पहाड़ के ऊपर विशाल मैदान को पठार कहा जाता है और बस्तर दंडकारण्य […]

Read More
International Uncategorized

अर्जेंटीना के राष्ट्रपति को मारने के आरोप में हथियारबंद व्यक्ति गिरफ्तार

ब्यूनस आयर्स| अर्जेंटीना की पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो छुरी और अन्य नुकीली वस्तुओं के साथ अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली को मारने के लिए ब्यूनस आयर्स के कासा रोसाडा राष्ट्रपति महल में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा था। यह जानकारी सुरक्षा मंत्री पेट्रीसिया बुलरिच ने दी। श्री बुलरिच ने […]

Read More