Big News : कुशीनगर में नहर की पटरी से सागौन के छह पेड़ काट ले गया ‘पुष्पा’

कुशीनगर में सक्रिय है ‘पुष्पा’ गैंग, विभाग को खबर ही नहीं, मामला दर्ज


अजय पाठक


कुशीनगर । कुशीनगर जनपद के नेबुआ-नौरंगिया थाना क्षेत्र के खैरटिया वन टोली के समीप गंडक नहर की पटरी से सोमवार रात को तस्कर सागौन के छह पेड़ काट ले गए। सुबह गांव के लोगों ने कटे पेड़ की जड़े़ देखा और वन विभाग को सूचना दी। एक साथ छह पेड़ काटे जाने की खबर मिलने से विभाग में हड़कंप मच गया। मामला दर्ज कर विभाग तस्करों की तलाश में जुटा गया है।

गौरतलब हो कि खैरटिया वन टोली के कुछ टहलने गए युवकों ने सुबह गांव से सटे गंडक नहर की पटरी पर गिरी डालियों को देख नजदीक गए तो आसपास सागौन के कटे हुए छह पेड़ों के जड़े देखें। युवकों ने इसकी सूचना गांव में दी। गंडक नहर की पटरी से सागौन काटे जाने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। ग्रामीणों ने पेड़ कटने की जानकारी वन विभाग को दी।

हाथ नहीं लग रहा पुष्पागैंग

कुछ युवाओं ने फिर बाइक पर उसका पीछा किया, लेकिन हाथ नहीं आया। इसी बीच वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और ‘पेड़कटवों’ की तलाश शुरू की, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। सूत्र बताते है कि आए दिन भारी संख्या में नहर के किनारे के पेड़, वन तस्करों द्वारा काटे जाने की सूचना है।

क्या कहते हैं अधिकारी

सागौन काटे जाने की खबर मिलते ही विभाग में हड़कंप मच गया। खड्डा रेंज की टीम तत्काल मौके पर पहुंच जांच पड़ताल में जुट गई। वन दारोगा अमित तिवारी ने सहयोगी शत्रुघ्न ठाकुर, इंद्रजीत यादव संग तथा ग्रामीणों के सहयोग से मौके पर मिली लकड़ी व डालियों को नजदीक स्थित कालोनी में रखवाया। DFO अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। तस्करों की तलाश में टीमें लगाईं गईं हैं। जल्द ही मामले का पर्दाफ़ाश कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही किया जाएगा।

Raj Dharm UP

योगी ने कहा: आज हर राज्य में सुरक्षित महसूस करती हैं यूपी की बेटियां’

ज्यादातर लोग करते दिखे यूपी के कानून व्यवस्था और अयोध्या की चर्चा दक्षिण के राज्यों में योगी मॉडल को लेकर उत्सुकता अयोध्या से रामेश्वरम तक की पदयात्रा करने वाली वाटर वूमेन का अनुभव वॉटर वुमेन शिप्रा पाठक ने की है सरयू से सागर तक 3,952 किमी की पदयात्रा मुख्यमंत्री योगी के निर्णयों के प्रति लोगों […]

Read More
Raj Dharm UP

कागजों पर तैयार हो रहा JTS में ट्रांजिट हॉस्टल!

कमीशन को खातिर कार्यदायी संस्था को कर दिया 3.5 करोड़ का भुगतान पिछले वित्तीय वर्ष के अंतिम दिनों में भी हुई थी करोड़ों की बंदरबांट राकेश यादव लखनऊ। वित्तीय वर्ष 2023-24 को समाप्त होने में अब मात्र चार दिन का समय शेष बचा हुआ है। प्रदेश के कारागार विभाग में इस वित्तीय वर्ष के अंतिम […]

Read More
Purvanchal

होली पर मातम : मार्ग दुर्घटना में दो युवकों की दर्दनाक मौत से कसबे का माहौल शोकाकुल

दो दोस्तों की दर्दनाक मौत अमित मोहन श्रीवास्तव फरेन्दा/महराजगंज । फरेन्दा क्षेत्र शांति पूर्वक बीत रही होली शाम को मातम में बदल गई। बाइक चला रहे दो युवकों की स्टंटबाजी उनकी जान पर बन आई। तेज रफ्तार बाइक सवार डिबाइडर से टकराते हुए बिजली के पोल से जा भिड़े। टक्कर इतनी जोर थी कि बाईक […]

Read More