यूपी नगर निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस की रणनीति तैयार: धीरज गुर्जर

लखनऊ।  उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में नगर निकाय चुनाव 2022 की तैयारियों को लेकर बैठक आहूत हुई। बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव सर्वश्री धीरज गुर्जर, नीलांशु चतुर्वेदी, प्रदीप नरवाल, तौकीर आलम तथा उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के  अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी तथा प्रदेश कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष पूर्व विधायक अजय राय, विधायक विरेन्द्र चौधरी, नकुल दुबे, तथा अनिल यादव इटावा मौजूद रहे। बैठक में नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस की जीत को लेकर चर्चा हुई।

बैठक में राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने कहा कि वर्तमान समय में देश व प्रदेश की जनता भारतीय जनता पार्टी की जनविरोधी नीतियों एवं कार्यशैली से पीड़ित है। इसी क्रम में हमारे नेता आदरणीय राहुल गांधी द्वारा भारत जोड़ो यात्रा चलाई जा रही है। जिसमें पीड़ित जनता उनसे मिलकर अपना दुख दर्द साझा कर रही। ऐसे में हम सभी को एकजूट होकर कांग्रेस संगठन को मजबूत करें और राहुल गांधी द्वारा चलाई जा रही भारत जोड़ों यात्रा के मूल उद्देश्य को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करना होगा। जैसा कि आप सभी अवगत ही होंगे कि वर्तमान समय में डेंगू, चिकुनगुनिया ने प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था की हालात ध्वस्त कर दी है।

मुख्य सचिव ने अटल आवासीय विद्यालय के संबंध में समीक्षा बैठक की,

लोगों को अस्पतालों में उचित इलाज तक नहीं मिल पा रहा है। देश प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन की सरकार तथा नगर निकाय में भारतीय जनता पार्टी के प्रचण्ड बहुमत होने के बावजूद भी शहरों में एण्टी लार्वा का छिड़काव व फागिंग तक नहीं हो पा रही है। महानगर पालिका प्रदेशवासियों को बुनियादी सुविधायें तक नहीं दे पा रही है। ऐसी स्थिति में हम अगर संगठन को मजबूत करते हुए मेहनत करेंगे तो अवश्य ही हमें नगर निकाय चुनाव में सफलता प्राप्त होगी एवं आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस को अपार सफलता प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि नगर निकाय चुनाव को लेकर हमारी रणनीति तैयार हो चुकी है और इस बार होने वाले नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की लड़ाई सपा, बसपा, से न होकर कांग्रेस से होगी क्योंकि कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो भारतीय जनता पार्टी को चुनाव में उखाड कर फेंक सकती है।

बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी जी ने कहा प्रदेश में जंगलराज कायम हो चुका है। आए दिन महिलाओं, किशोरियों पर अत्याचार की घटनायें योगी सरकार की महिला सुरक्षा नीति की पोल खोल रही हैं। एक सर्वे के मुताबिक यूपी में प्रतिदिन 12 रेप की घटनायें घट रही हैं जिसे देखकर यह लगता है कि अपराधियों में कानून का भय समाप्त हो चुका है। प्रदेश में जीरो टालरेन्स पर क्राइम का दावा करने वाली योगी सरकार विफल साबित हो चुकी है। शहरों में लूट चोरी की घटनायें बढ़ गयी हैं। ज्यादातर घटनाओं में युवा शामिल हैं और प्रतीत होता है कि अशिक्षा और बेरोजगारी इसकी मुख्य वजह है। अगर हम अपने लक्ष्य में ईमानदारी के साथ लग जायेंगे तो अवश्य ही हमें सफलता प्राप्त होगी।

Raj Dharm UP

सनसनी: पूर्व सांसद धनंजय सिंह के गनर की गोली मारकर हत्या, इलाके में हड़कंप, पुलिस फोर्स मौके पर

ए अहमद सौदागर लखनऊ। यूपी में बेखौफ बदमाशों का कहर थम नहीं रहा है। माफिया मुख्तार अंसारी की मौत की गुत्थी सुलझ भी नहीं पाई थी कि असलहों से लैस बदमाशों ने जौनपुर जिले के पूर्व सांसद धनंजय सिंह के निजी गनर अनीस खान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना सिकरारा क्षेत्र […]

Read More
Raj Dharm UP

सुविधा शुल्क के आगे आईजी जेल के आदेश का कोई मायने नहीं

कैदी स्थानांतरण में भी अफसरों ने की जमकर वसूली! बागपत जेल में कैदियों के स्थानांतरण से हुआ बड़ा खुलासा राकेश यादव लखनऊ । डीजी पुलिस/आईजी जेल का आदेश जेल अधिकारियों के लिए कोई मायने नहीं रखता है। यही वजह है कि कमाई की खातिर जेल अफसर मुखिया के आदेश को दरकिनार कैदियों को स्थानांतरित करने […]

Read More
National Raj Dharm UP

यूपी के 16 हजार मदरसों से संकट टला

सुप्रीम कोर्ट ने यूपी मदरसा शिक्षा अधिनियम पर HC के फैसले पर लगाई रोक लखनऊ। देश की सर्वोच्च अदालत ने ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर शुक्रवार को अंतरिम रोक लगा दी जिसमें उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड अधिनियम 2004 को ‘असंवैधानिक’ और धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांत का उल्लंघन करने वाला करार दिया गया था। […]

Read More