रसायन विद् को बना दिया चीनी मिल का प्रधान प्रबंधक

आउटसोर्सिंग पर अनुभवनहीन कर्मियों से लिया जा रहा था तकनीकी कार्य

चीनी मिल में लगी आग ने खोली गन्ना विभाग के आला अफसरों की पोल


लखनऊ। मोहिउद्दीन चीनी मिल में लगी भीषण आग ने गन्ना विभाग के आला अफसरों की पोल खोल दी है। विभाग के अफसरों ने नियमों का ताक पर रखकर एक रसायन विद् को चीनी मिल का प्रधान प्रबंधक नियुक्त कर दिया। संविदा पर नियुक्ति किए गए प्रधान प्रबंधक को  नियम विरुद्ध वित्तीय अधिकार भी सौंप दिए गए। मिल में हुए भीषण अग्निकांड पर लीपापोती करने के लिए विभाग के आला अफसरों ने मिल पर डेरा भी डाल दिया है। इस अग्निकांड ने अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

विभागीय सूत्रों के मुताबिक मोहिउद्दीन चीनी मिल को प्रधान प्रबंधक बनाया गया वह दो साल पहले उप मुख्य रसायन विद के पद से सेवानिवृत हुआ था। विभाग के आला अफसरों रिटायर अफसर को मिल का महा प्रबंधक बना दिया। आउटसोर्सिंग पर चल रही इस चीनी मिल में अधिकांश कर्मचारी संविदा पर नियुक्ति किए गए हैं। शनिवार को मिल में टरबाइन पाइप फटने की वजह से भीषण आग लग गई थी। जानकारी के अनुसार बीते दो साल के दौरान चीनी मिल की मशीनरी की मरम्मत कराई गई थी। इस पर भारी धनराशि खर्च की गई थी। मशीनरी मरम्मत सही नहीं कराने की शिकाय हुई थी। इसकी जांच भी कराई गई थी। प्रधान प्रबंधक की भ्रष्टाचार तथा वह जांच चीनी निगम के किस अधिकारी ने की तथा उसकी जांच रिपोर्ट पर कोई कार्यवाही ही नहीं की गई।

सूत्रों का कहना है कि चीनी मिल में लगे पावर प्लांट में जो तकनीकी कर्मचारी लगाए गए है। वह अनुभवहीन है। मिल में हुए अग्निकांड ने इस सच को उजागर कर दिया है। चीनी मिल से ऑउट सोर्सिंग की पार्टी के मध्य हुए अनुबंध के अनुसार लगाये गये सभी अधिकारियों/कर्मचारियों के योग्यता/अनुभव प्रमाणपत्र चीनी मिल/ चीनी निगम के किन अधिकारियों द्वारा सत्यापित तक नहीं किये गये। सवाल यह उठा है कि मिल की तकनीकी मरम्मत तथा इसके संचालन का समस्त काम किसके देखरेख में कराया गया। यह बड़ा सवाल है। यही नहीं पावर प्लांट की ऑफ सीजन में हुई मरम्मत से संबंधित समस्त रिपोर्ट उपलब्ध नहीं करायी गई। पावर प्लांट को संचालित करने वाली ऑउट सोर्सिंग की पार्टी के तीनों शिफ्ट के तकनीकी कर्मचारियों के नाम, उनकी योग्यता तथा इन उपकरणों को चलाने का कोई अनुभव  ही नहीं था।  चीनी मिल के पावर प्लांट में लगी भयंकर आग के तकनीकी कारणों की उच्च स्तरीय जांच स्ढ्ढञ्ज गठित कर करायी जाये।

खामियों पर लीपापोती करने पहुंचे विभागीय अफसर

मोहिउद्दीन चीनी मिल में हुए अग्निकांड ने गन्ना विभाग के अफसरों का भनक तक नहीं लगी। मुख्यमंत्री ने घटना को संज्ञान में लेकर गन्ना विभाग के अपर मुख्य सचिव एवं प्रबंधक निदेकश को तत्काल मौके पर पहुचने का निर्देश दिया। इसकेबाद महकमा हरकत में आया। बताया जा रहा है कि विभाग के आला अफसर खामियों को छिपाने के लिए मामले में लीपापोती करने में जुटे हुए हैं।

Raj Dharm UP

सनसनी: पूर्व सांसद धनंजय सिंह के गनर की गोली मारकर हत्या, इलाके में हड़कंप, पुलिस फोर्स मौके पर

ए अहमद सौदागर लखनऊ। यूपी में बेखौफ बदमाशों का कहर थम नहीं रहा है। माफिया मुख्तार अंसारी की मौत की गुत्थी सुलझ भी नहीं पाई थी कि असलहों से लैस बदमाशों ने जौनपुर जिले के पूर्व सांसद धनंजय सिंह के निजी गनर अनीस खान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना सिकरारा क्षेत्र […]

Read More
Raj Dharm UP

सुविधा शुल्क के आगे आईजी जेल के आदेश का कोई मायने नहीं

कैदी स्थानांतरण में भी अफसरों ने की जमकर वसूली! बागपत जेल में कैदियों के स्थानांतरण से हुआ बड़ा खुलासा राकेश यादव लखनऊ । डीजी पुलिस/आईजी जेल का आदेश जेल अधिकारियों के लिए कोई मायने नहीं रखता है। यही वजह है कि कमाई की खातिर जेल अफसर मुखिया के आदेश को दरकिनार कैदियों को स्थानांतरित करने […]

Read More
National Raj Dharm UP

यूपी के 16 हजार मदरसों से संकट टला

सुप्रीम कोर्ट ने यूपी मदरसा शिक्षा अधिनियम पर HC के फैसले पर लगाई रोक लखनऊ। देश की सर्वोच्च अदालत ने ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर शुक्रवार को अंतरिम रोक लगा दी जिसमें उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड अधिनियम 2004 को ‘असंवैधानिक’ और धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांत का उल्लंघन करने वाला करार दिया गया था। […]

Read More