Press conference in Bharat Jodo Yatra : राहुल गांधी का पलटवार, बोले- भाजपा ने हजारों करोड़ रुपए मेरी इमेज खराब करने में लगा दिए

नया लुक ब्यूरो


पिछले कुछ दिनों से भाजपा के भारत जोड़ो यात्रा को लेकर उठाए जा रहे सवालों पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जवाब दिए। ‌ बता दें कि आज भारत जोड़ो जात्रा इंदौर में थी। उज्जैन रवाना होने से पहले राहुल गांधी ने इंदौर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। ‌ इस दौरान राहुल ने भाजपा के सवालों के जवाब के साथ कई मुद्दों पर बेबाकी से अपनी बात रखी है। ‌ राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा की दिक्कत है कि उन्होंने हजारों करोड़ रुपए मेरी इमेज को खराब करने में लगा दिए और मेरी इमेज बना दी, लेकिन ये मेरे लिए फायदेमंद रहा। सच्चाई को छुपाया नहीं जा सकता।

अगर आप किसी बड़ी शक्ति से लड़ रहे हो तो निजी हमले होंगे। अगर मुझ पर ये हमले हो रहे हैं तो मुझे लगता है कि मैं सही काम कर रहा हूं। ये एक प्रकार से मेरा गुरू है। ये मुझे सिखाता है कि मुझे इधर जाना है, उधर नहीं जाना। लड़ाई क्या है, लड़ाई जो आपके सामने खड़ा है, लड़ाई उसकी सोच को गहराई से समझने की है। मैं धीरे-धीरे आरएसएस और भाजपा की सोच को अच्छे से समझने लगा हूं। वहीं राजस्थान में गहलोत और सचिन पायलट के बीच चल रहे सियासी घमासान पर भी बड़ा बयान दिया है। साथ ही उन्होंने मध्यप्रदेश में सिंधिया समर्थकों की कांग्रेस में वापसी के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि जो लोग खरीदे गए हैं तो उन पर भरोसा नहीं करना चाहिए।राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच चल रहे घमासान पर उन्होंने कहा कि ये दोनों नेता हमारे एसेट हैं।‌ मैं इस बात की गारंटी दे सकता हूं कि राजस्थान में इसका भारत जोड़ो यात्रा पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

BJP में भ्रष्टाचार इतना है कि मप्र में सरकार खरीद कर बनाई: राहुल

राहुल गांधी से पूछा गया कि क्या आप अमेठी से चुनाव लड़ेंगे? तो राहुल गांधी ने जवाब दिया कि ये सब भारत जोड़ो यात्रा के मुख्य विचार से भटकाने वाली बातें है। आप कल के अखबार में ये लिखना चाहते हैं कि राहुल अमेठी लडेंगे या नहीं? इसका उत्तर एक डेढ़ साल बाद मिलेगा। मेरा ध्यान भारत जोड़ो यात्रा पर है। राहुल गांधी ने महंगाई और बेरोजगारी पर कहा कि बेरोजगारी का सबसे बड़ा कारण तीन चार लोगों को भारत का पूरा धन दे दिया। छोटे कारोबारियों से पूछ लीजिए कि नोटबंदी और जीएसटी से क्या हुआ। किसानों को बीमा खाद नहीं मिल रही है। बता दें कि मध्यप्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का आज छठा दिन है। राहुल का कारवां इंदौर से उज्जैन की ओर बढ़ रहा है।

Madhya Pradesh

मध्यप्रदेश में छह लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव संबंधी अधिसूचना जारी

भोपाल। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत छह संसदीय क्षेत्रों में चुनाव संबंधी अधिसूचना आज जारी होने के साथ ही नामांकनपत्र दाखिले की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अनुसार पहले चरण में सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्रों में चुनाव होगा। अधिसूचना जारी […]

Read More
Madhya Pradesh

Lok Sabha Elections : मध्यप्रदेश की छह सीटों के लिए अधिसूचना कल होगी जारी

भोपाल। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत मध्यप्रदेश में छह संसदीय सीटों के लिए कल अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरु हो जाएगी। आधिकारिक जानकारी के अनुसार पहले चरण के लिए कल अधिसूचना जारी होने के साथ ही उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल करने का सिलसिला शुरु हो जाएगा। नामांकन 27 मार्च […]

Read More
Madhya Pradesh

शिवराज का विदिशा संसदीय क्षेत्र में प्रचार अभियान शुरू

विदिशा। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं विदिशा संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान का प्रचार अभियान प्रारंभ हो गया है।  चौहान ने सोमवार को विदिशा संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले इछावर विधानसभा क्षेत्र में यात्रा के साथ ही सीहोर जिला मुख्यालय पर पार्टी के भोपाल लोकसभा चुनाव कार्यालय की […]

Read More