Gujarat Election : मलिकार्जुन खड़गे ने PM मोदी पर लगाए आरोप, कहा-तुम्हारी चाय कोई भी पीता है, मेरी चाय नहीं कोई पीता

नया लुक ब्यूरो


गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ताबड़तोड़ चुनावी जनसभाएं करने में जुटे हुए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी तीन दिनों से गुजरात में कई चुनावी रैली की। कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के निशाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह रहे। गुजरात में रविवार को जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘झूठों का सरदार’ करार दिया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी खुद को गरीब बताकर सहानुभूति हासिल करने की कोशिश करते हैं और दावा करते हैं कि लोग उन्हें गाली देते हैं। गुजरात में आदिवासी बहुल नर्मदा जिले के देदियापाड़ा में एक जनसभा को संबोधित खड़गे ने कहा कि वह खुद गरीब से गरीब और अछूत जाति से आते हैं।

खड़गे ने कहा, हमसे मोदी  और शाह पूछते हैं कि 70 साल में कांग्रेस ने क्या किया, अरे भाई 70 साल में हम कुछ नहीं करते तो आप लोकतंत्र नहीं पाते। आपके जैसा आदमी जो हमेशा कहते हैं कि मैं गरीब हूं, हम भी गरीब हैं। हम तो गरीब से गरीब हैं। हम तो अछूतों में आते हैं। कम से कम तुम्हारी चाय तो कोई पीता है, मेरी चाय भी नहीं पीता कोई। सोमवार को भी चुनावी सभा में कांग्रेस अध्यक्ष ने फिर से भाजपा पर आरोप लगाए। सोमवार को भी मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुजरात में भाजपा पर हमला बोला। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि गुजरात में बीजेपी के राष्ट्रीय नेता वार्ड-वार्ड घूम रहे हैं। 27 साल के शासन के बाद भी पीएम, गृहमंत्री और उनके अन्य राज्यों के सीएम यहां आ रहे हैं और लोगों को गुमराह करने के लिए भड़काऊ भाषण दे रहे हैं। इसके पीछे वजह डर है।

राज्य में बदलाव लाने के बजाय, उन्होंने मुख्यमंत्री बदल दिया। छह साल में तीन सीएम बदले गए। इसका मतलब है कि उन्होंने राज्य में कोई काम नहीं किया। बता दें कि गुजरात में पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को होगी। वहीं, दोनों चरणों की मतगणना हिमाचल प्रदेश के साथ 8 दिसंबर को होगी। 182 विधानसभा सीटों वाले गुजरात में आमतौर पर मुख्य लड़ाई भाजपा और कांग्रेस के बीच ही रही है। इस बार आम आदमी पार्टी ने भी पूरी ताकत झोंक दी है। 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को 99, कांग्रेस को 77 सीटें मिलीं थी। छह सीटें निर्दलीय और अन्य के खाते में गई थीं।

Gujarat Maharastra State

मनमोहन वैद्य RSS के सह सरकार्यवाह पद से हटाया

नागपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की कार्यकारिणी का पुनर्गठन करके डॉ मनमोहन वैद्य को सह सरकार्यवाह के पद से मुक्त कर दिया गया है और अतुल लिमये और आलोक कुमार को सह सरकार्यवाह नियुक्त किया गया है।  सूत्रों के अनुसार अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक में वर्ष 2024-27 के लिए नयी कार्यकारिणी का गठन किया […]

Read More
Gujarat

गुजरात में लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रणाली पूरी तरह तैयार : CEO

गांधीनगर। गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) पी भारती ने शनिवार को कहा कि राज्य में लोकसभा चुनाव-2024 के लिए चुनाव प्रणाली पूरी तरह तैयार है। भारती ने आगे कहा कि गुजरात लोकसभा चुनाव में कुल 4,94,49,469 मतदाता हैं जो 50677 मतदान केंद्र पर अपना वोट डालेंगे। इनमें से 18 से 19 साल के 11,32,880 […]

Read More
Gujarat Maharastra State

फड़णवीस ने शरद पवार के रायगढ़ किले के दौरे का श्रेय अजित को दिया

सतारा। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने रविवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) (शरद पवार गुट) प्रमुख शरद पवार के 40 साल बाद ऐतिहासिक रायगढ़ किले के दौरे का श्रेय अपने कैबिनेट सहयोगी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) (अजित पवार गुट) प्रमुख अजित पवार को दिया। फड़णवीस ने यहां भाजपा सांसद उदयनराजे भोसले से उनके […]

Read More