बॉलीवुड के प्रसिद्ध गीतकार और लेखक प्रसून जोशी को धामी सरकार ने उत्तराखंड का बनाया ब्रांड एंबेसडर

नया लुक ब्यूरो


बॉलीवुड के प्रसिद्ध गीतकार और लेखक प्रसून जोशी को धामी सरकार ने ब्रांड एंबेसडर बनाया है। शुक्रवार शाम को उत्तराखंड के सचिव संस्कृति एवं धर्मस्व हरिचंद्र सेमवाल की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किए। पद्मश्री प्रसून जोशी को राज्य का ब्रांड एंबेसडर बनाने संबंधी प्रस्ताव हाल में शासन को भेजा गया था। प्रसून जोशी केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं। बता दें कि इसी महीने 9 नवंबर को उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर धामी सरकार ने प्रसून जोशी को उत्तराखंड गौरव पुरस्कार से नवाजा था। प्रसून जोशी का अल्मोड़ा में 16 सितंबर 1968 को जन्म हुआ था। ‌

प्रसून के पिता का नाम देवेंद्र कुमार जोशी और माता का नाम सुषमा जोशी था। उनके पिता उत्तर प्रदेश सरकार में शिक्षा निदेशक थे। उनकी मां ने ऑल इंडिया रेडियो में भी काम किया था। प्रसून जोशी ने बीएससी और फिजिक्स एमएससी की। उसके बाद एमबीए की पढ़ाई की । पढ़ाई के दौरान ही प्रसून जोशी का झुकाव आर्ट्स और कल्चर की तरफ हुआ। बॉलीवुड फिल्मों में गाने लिखने से पहले प्रसून जोशी ने कई विज्ञापनों की स्क्रिप्ट लिखी जो कि काफी मशहूर हुए । उन्होंने अपना फिल्मी करियर बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर राजकुमार संतोषी की फिल्म लज्जा से किया था।

इसके बाद उन्होंने रंग दे बसंती, हम तुम, तारे जमीं पर, गजनी, नीरजा, मणिकर्णिका ब्लैक, दिल्ली 6 और लंदन ड्रीम्स जैसी फिल्मों में गाने लिखे। फिल्म फना के चांद सिफारिश और तारे जमीं पर के गाने मां के लिए उन्हें बेस्ट लिरिसिस्ट का अवॉर्ड मिला था। प्रसून जोशी ने न सिर्फ गाने बल्कि कई फिल्मों के स्क्रीनप्ले भी लिखे हैं जिनमें भाग मिल्खा भाग और दिल्ली 6 जैसी फिल्में शामिल हैं। उन्हें कला व साहित्य में योगदान के लिए पद्मश्री से सम्मानित किया जा चुका है। श्रेष्ठ गीतकार के तौर पर उन्हें दो बार राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका है। 2015 में सिनेमा में अपने योगदान के लिए उन्हें पद्मश्री भी मिल चुका है। प्रसून जोशी की पत्नी का नाम अपर्णा है और दोनों की एक बेटी भी है।

Entertainment

गाना हुआ लॉन्चः ‘पापा कहते हैं 2.0’ में देखिए आमिर का क्रिएशन और उदित की जादुई आवाज

आमिर खान ने लांच किया फ़िल्म श्रीकांत – आ रहा है सबकी आखें खोलने का गाना पापा कहते – 2.0 मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता आमिर ख़ान ने राजकुमार राव की फ़िल्म श्रीकांत – आ रहा है सबकी आंखें खोलने का गाना पापा कहते – 2.0 रिलीज किया है। ‘श्रीकांत- आ रहा है सबकी आंखें खोलने’ का […]

Read More
Entertainment

संजय भूषण पटियाला को मंदाकिनी के हाथों मिला ICCA 2024 अवॉर्ड

  भारतीय फिल्म और मनोरंजन जगत में संजय भूषण पटियाला को आज एक और पुरस्कार से सम्मानित किया गया । मुम्बई के होटल सहारा में आज ICCA ( अंतरराष्ट्रीय कन्टेन्ट क्रियेटर अवॉर्ड ) समारोह का आयोजन किया गया था । इस समारोह में देश विदेश की तमाम बड़ी हस्तियॉं मौजूद थीं । इसी समारोह में […]

Read More
Entertainment

लव यू शंकर : बनारस की पृष्ठभूमि में शिव की आराधना और रूद्र के पुनर्जन्म की दिलचस्प दास्तां

कलाकार : श्रेयस तलपदे, तनीषा मुखर्जी, संजय मिश्रा, अभिमन्यु सिंह, हेमंत पांडे, मन गांधी, इलाक्षी गुप्ता पटकथा : रवींद्र राम पाटिल और प्रियांक मेहता निर्देशक : राजीव एस. रूईया निर्माता : सुनीता देसाई और तेजस देसाई संगीत : वरदान सिंह रेटिंग : 4 स्टार किस भी चीज़ में ध्यान लगाने के लिए दिये जाने वाले […]

Read More