Even the police were Surprised : बिहार में चोरों ने सुरंग खोदकर रेल के इंजन को ही चुरा लिया, कबाड़ी की दुकान से बरामद हुए पुर्जे

नया लुक ब्यूरो


बिहार में चोरों ने इस बार बड़ा कारनामा किया। छोटी चोरी करने के बजाय इस बार रेल के इंजन पर ही हाथ साफ कर दिया। चोरी का खुलासा होने पर बिहार पुलिस भी हैरान रह गई है। ‌पुलिस के मुताबिक, मुजफ्फरपुर में एक कबाड़ की दुकान से बरामद किए गए बैग में ट्रेन के इंजन के पुर्जे भरे हुए थे। इसके साथ ही पुलिस ने यह भी बताया कि चोरों का गिरोह बिहार में सक्रिय है इस बात की खबर आ रही थी। हमें कुछ शिकायतें भी मिली थी जिसमें सूचना मिली थी कि डीजल व पुरानी ट्रेनों के इंजन को चोर चुरा रहे हैं। स्टील के पुलों को तोड़ रहे हैं।

इससे पुलिस परेशान थी।‌ गुरुवार को बिहार पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया। हिरासत में लिए गए चोरों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने मुजफ्फरपुर की प्रभात कॉलोनी स्थित एक कबाड़ के गोदाम से इंजन के पुर्जों की 13 बोरियां बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में हैरान करने वाली बात यह थी कि हमने जहां ट्रेन के इंजन को मरम्मत के लिए लाया गया था वहां के यार्ड के पास एक सुरंग देखी।

इसी सुरंग के माध्यम से चोर आते थे और इंजन के पुर्जों को चुरा लेते थे और उन्हें बोरियों में भरकर ले जाते थे। इसका पता भी किसी को नहीं चल सका। पुर्जों को चुराते-चुराते चोरों ने पूरा का पूरा इंजन गायब कर दिया। पुलिस ने बताया कि हैरान कर देने वाली बात यह थी कि हमने यार्ड के पास एक सुरंग का पता लगाया है जो बरौनी स्टेशन से मुजफ्फरपुर तक बनाई गई है। इसी सुरंग के रास्ते से चोर आते थे और इंजन के पुर्जों को चुराकर ले जाते थे। रेलवे अधिकारी इस बारे में जानते भी नहीं थे। बिहार के पूर्णिया में चोरों ने प्रदर्शनी के लिए रखे गए भाप वाले एक पूरे विंटेज ट्रेन के इंजन को ही चुराकर बेच दिया। पुलिस ने बताया कि इस वारदात में एक रेलवे इंजीनियर भी शामिल था।

Bihar Politics

बंगाल के पहले बिहार में ढहा था वामपंथियों का गढ़

अब तृणमूल कांग्रेस ने बंगाल से कर दिया वामदलों को साफ केरल के अलावा भारत में नहीं बचा लेफ्ट का अस्तित्व पटना। पहले यह राज्य वामपंथियों का अड्ढा हुआ करता था। लेकिन अब इसे दोष लग चुका है। वो दोष हैं सूबे के विभाजन का। बंटवारें के बाद बिहार में हुए लोकसभा चुनाव में वामदल […]

Read More
Bihar Politics

अबकी बार-केवल एक ही वार, बाकी सभी सीएम और पूर्व सीएम मैदान से बाहर

बिहार में जीतनराम मांझी के अलावा कोई मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री लोकसभा चुनाव में नहीं पटना। आजादी के बाद बिहार में अबतक 23 मुख्यमंत्री बने। इनमे श्रीकृष्ण सिंह, दीप नारायाण सिंह, बिनोदानंद झा, कृष्ण बल्लभ सहाय, महामाया प्रसाद सिन्हा,सतीश प्रसाद सिंह, बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल,भोला पासवान शास्त्री, हरिहर सिंह, दारोगा प्रसाद राय, कर्पूरी ठाकुर, केदार पांडेय,अब्दुल […]

Read More
Bihar

बिहार से राजग ने आठ सांसद को किया बेटिकट, चार नये प्रत्याशी पर लगाया दांव

पटना। बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने आगामी लोकसभा चुनाव में आठ सांसदों को बेटिकट कर दिया वहीं चार नये प्रत्याशी पर दांव लगाया है। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजग के प्रमुख घटक दल भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने सभी 17 उम्मीदवार और जनता दल यूनाईटेड (जदयू) ने अपने सभी 16 उम्मीदवारों […]

Read More