
नई दिल्ली। देशभर में सेक्सटॉर्शन के कई मामले सामने आ रहे है। वहीं पुलिस जांच में सामने आया राजस्थान का एक ऐसा गांव, जहां पुरूष और कई महिलाएं व लड़कियां सेक्सटॉर्शन के धंधे से जुड़ी हुई है और लोगों को वीडियो काल करके पहले अपने जाल में फंसाती है और फिर ब्लैकमेल कर पैसों की डिमांड की जाती है। पुणे पुलिस ने 29 साल के एक शख्स को राजस्थान से गिरफ्तार किया है।
इस शख्स को सेक्सटॉर्शन से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार किया गया। पुणे में 19 साल के एक युवक ने कथित सेक्सटॉर्शन की वजह से आत्महत्या कर ली थी। पुलिस की मानें तो पीड़ित को फ्रॉडस्टर्स लगातार ब्लैकमेल और परेशान कर रहे थे। युवक ने 28 सितंबर को सुसाइड किया था। सेक्सटॉर्शन से जुड़े इस मामले में फंसे युवक ने पहले फ्रॉडस्टर्स को 4500 रुपये भी दिए थे। लेकिन ब्लैकमेलिंग का सिलसिला यहां खत्म नहीं होता है। इस मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। (BNE)