
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 30 नवंबर को गोरखपुर विकास प्राधिकरण (गीडा) दिवस के मौके पर गोरखपुर में रेडीमेड गारमेंट पार्क, रेडीमेड गारमेंट की फ्लैटेड फैक्ट्री कॉम्प्लेक्स व प्लास्टिक पार्क का शिलान्यास करने के साथ करीब 500 करोड़ रुपये की निवेश परियोजनाओं का मार्ग प्रशस्त करेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि मुख्यमंत्री इसके अलावा 200 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण भी करेंगे। गीडा की स्थापना 33 वर्ष पहले 30 नवंबर 1989 को ही हो गई थी मगर औद्योगिक विकास को गति मार्च 2017 से योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद मिल पायी।
वर्तमान में 33 सेक्टर में विकसित गीडा क्षेत्र में करीब 600 औद्योगिक इकाइयां उत्पादनरत हैं और इनके जरिये करीब 20 हजार लोगों को रोजगार मिल रहा है। औद्योगिक इकाइयों के अलावा 20 शिक्षण संस्थान भी गीडा क्षेत्र में सेवारत हैं। सूत्रों ने बताया कि बीते साढ़े पांच साल में माहौल बदला तो गीडा निवेशकों के लिए पसंदीदा स्थल बन गया है। पांच साल में गीडा की तरफ से 173 एकड़ भूमि का आवंटन निवेशकों को किया गया है। निवेश की प्रक्रिया को सरकार तीव्र गति से आगे बढ़ाने में जुटी हुई है। इसी के मद्देनजर गीडा क्षेत्र में कई महत्वाकांक्षी परियोजनाओं को आकार दिया जा रहा है।
इस बावत गीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी पवन अग्रवाल का कहना है कि प्लास्टिक पार्क, रेडीमेड गारमेंट पार्क और फ्लैटेड फैक्ट्री कॉम्प्लेक्स जैसी परियोजनाएं गीडा का कायाकल्प करने में सक्षम होंगी। इनका शिलान्यास गीडा दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों प्रस्तावित है। रेडीमेड गारमेंट को गोरखपुर की ODOP ;एक जिला एक उत्पाद योजना में शामिल करने के बाद योगी सरकार की मंशा जिले को रेडीमेड गारमेंट का हब बनाने की है। इसके लिए गीडा में रेडीमेड गारमेंट पार्क और फ्लैटेड फैक्ट्री के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट मंजूर किए गए हैं। रेडीमेड गारमेंट पार्क के लिए गीडा ने 25 एकड़ क्षेत्रफल में अलग-अलग साइज के 104 भूखंड विकसित किए हैं। अधिकांश का आवंटन भी उद्यमियों को हो चुका है। (वार्ता)