सुवेंदु ने किया राज्यपाल के शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार

कोलकाता । पश्चिम बंगल के विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने बुधवार को नए राज्यपाल सीवी आनंद बोस के शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार कर दिया। अधिकारी ने यह फैसला समारोह में उनके स्थान को लेकर किया क्योंकि उन्हें ऐसे विधायकों के बीच में जगह दी गयी। जो भारतीय जनता पार्टी (BJP) के टिकट पर जीते थे और बाद में तृणमूल कांग्रेस (TMC) में शामिल हो गए। अधिकारी BJP विधायक दल के नेता भी हैं। उन्होंने कहा,कि मैं समारोह में उपस्थित नहीं रहूंगा क्योंकि मेरे लिए विवादास्पद लोगों के साथ बैठना संभव नहीं है।

नंदीग्राम में तृणमूल प्रमुख व मुख्यमंत्री को हरा कर विधायक बने अधिकारी ने सोशल मीडिया पर लिखा, कि मैं राज्यपाल से उनकी सुविधानुसार मुझे अलग से मिलने का समय देने का आग्रह करता हूं। वह अगर मुझे आज मिलने के लिए कहते हैं तो मैं तैयार हूं। पूर्व अधिकारी और केरल कैडर के वर्ष 1977 के आईएएस सी वी आनंद बोस ने राजभवन में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके कुछ कैबिनेट मंत्रियों की उपस्थिति में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल की शपथ ली।

अधिकारी ने कहा, कि अभद्र राजनीति का एक शर्मनाक उदाहरण पेश किया गया है, नेता प्रतिपक्ष का बैठने का स्थान विधायक कृष्णा कल्याणी और बिस्वजीत दास के साथ बनाया गया है जो जल्द ही अयोग्य घोषित होने वाले हैं। दोनों विधायक BJP के टिकट पर चुने गए और बाद में TMC में चले गए जिसके लिए उनके खिलाफ दल-बदल विरोधी कार्यवाही की जा रही है। अधिकारी ने अपने सोशल मीडिया पर कृष्णा कल्याणी और बिस्वजीत दास की अलग-अलग दो तस्वीरें भी डालीं हैं जिसमें वे राज्य के तत्कालीन वाणिज्य मंत्री पार्थ चटर्जी की उपस्थिति में शामिल होने के दौरान TMC का झंडा पकड़े हुए हैं। पार्थ चटर्जी को सरकारी विद्यालयों शिक्षकों की कथित रूप से अवैध भर्ती के आरोप में गिरफ्तार किया गया था जो अभी न्यायिक हिरासत में हैं। (वार्ता)

West Bengal

ममता बनर्जी की हालत स्थिर, चेहरे पर लगे चार टांके

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के चेहरे पर चार टांके लगे है और उनकी हालत स्थिर है। सुश्री बनर्जी को कालीघाट स्थित अपने घर में गिरने के बाद गुरुवार शाम SSKM अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। राज्य सरकार द्वारा संचालित अस्पताल में चिकित्सकों ने […]

Read More
West Bengal

स्वामी विवेकानन्द के विचार और सिद्धांत समय, सीमाओं से परे हैं: ममता

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनर्जी ने मंगलवार को स्वामी विवेकानन्द की पुण्य तिथि पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि महान विभूति के विचार और सिद्धांत समय और सीमाओं से पर हैं। सुश्री बनर्जी ने स्वामी को नमन करते हुए ट्वीट किया, ‘आशा के अग्रदूत और परिवर्तन के आधार, समानता और न्याय के सिद्धांतों […]

Read More
West Bengal

भ्रष्ट तृणमूल सरकार में लोग केन्द्रीय योजनाओं के लाभ से वंचित: डॉ दिनेश शर्मा

बंगाल में विकास  कार्य हुए पूरी तरह से ठप्प यूपी से छह साल में ही  गायब हुए अपराध अपराधी और माफिया जयनगर/पश्चिम बंगाल। पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि बंगाल में TMC सरकार के भ्रष्टाचार का दीमक  जनता को  केन्द्र सरकार की  योजनाओं के लाभ से  वंचित कर रहा है। बंगाल  में विकास  […]

Read More