
नई दिल्ली। FIH हॉकी महिला नेशन्स कप के लिये पहली बार भारतीय टीम में शामिल हुई युवा खिलाड़ी ब्यूटी डुंगडुंग ने मंगलवार को कहा कि हालांकि उन्हें इसकी उम्मीद नहीं थी, लेकिन यह उनके लिये एक सपने के सच होने जैसा है।
ब्यूटी ने कहा, कि मैं टीम में अपना नाम पाकर वास्तव में बहुत खुश हूं। मैं इसकी उम्मीद नहीं कर रही थी। क्योंकि प्रशिक्षण शिविर में कई अच्छे खिलाड़ी हैं। मैं वास्तव में हैरान थी। मैं आभारी हूं कि मेरी मेहनत रंग ला रही है। भारतीय सीनियर महिला हॉकी टीम में चुना जाना मेरा सपना था इसलिए मैं इससे बहुत खुश हूं। (वार्ता)