
कपिलवस्तु पुलिस ने अलीगढ़वा चेक पोस्ट के पास से किया गिरफ्तार
पुलिस व SSB की बुधवार की रात संयुक्त चेकिंग में मिली कामयाबी
सिद्धार्थनगर। SSB व कपिलवस्तु पुलिस की संयुक्त टीम ने बुधवार की रात नेपाल बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान अलीगढ़वा पोस्ट के पास से 105 ग्राम नशीला पदार्थ (कोकीन) के साथ एक नेपाली व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। SSB व कपिलवस्तु पुलिस ने नेपाल में आगामी चुनाव को देखते हुए बॉर्डर पर बुधवार की रात चेकिंग कर रही थी। इस दौरान टीम ने संदेह होने पर अलीगढ़वा चेक पोस्ट पर एक व्यक्ति को रोक लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से 105 ग्राम कोकीन मिला। पूछताछ में उसकी पहचान नेपाल के कपिलवस्तु जिले के तौलिहवा थाना क्षेत्र के नगर पालिका वार्ड नंबर 10 के पचेहरा निवासी सुनील कुमार पुत्र विफई के रूप में हुई।
पुलिस ने आरोपित के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक मोतीलाल यादव ने बताया कि बुधवार की रात चेकिंग के दौरान कोकीन के साथ नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। इस अवसर पर SSB 43वीं वाहिनी के सहायक कमांडेंट राजपाल, हेड कांस्टेबल दिगांत दास, कांस्टेबल योगेश कुमार, रामेश्वर लाल आदि मौजूद रहे।