18 मोटरसाइकिल के साथ चार चोर गिरफ्तार 

महराजगंज। सदर कोतवाली पुलिस, SOG  व स्वाट टीम ने चोरी की 18 बाइक, एक देशी चमंचा व 12 बोर एक जिन्दा कारतूस सहित चार अन्तरजनदीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। यह खुलासा पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ ने पत्रकार वार्ता में की। उन्होंने बताया कि 16 नवम्बर को प्र्रभारी निरीक्षक कोतवाली संदिग्ध वाहन, व्यक्तियों व रात्रि गस्त करते हुये चिउरहां नहर पुलिया पर पहुंचे। तभी SOG  प्रभारी सुनील कुमार राय व स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक रामकृपाल सिंह हमराह सिपाहियों के साथ मिले।संदिग्ध व्यक्ति कटहरा से लखिमा थरुआ होकर आ रहे है।

उनके पास चोरी की बाइक है। इस सूचना पर विश्वास कर चौकी प्रभारी बागापार विजय द्विवेदी, चौकी प्रभारी कलेक्ट्रेट दिनेश कुमार ने कांस्टेबल आनन्द कुमार को जरिए दूरभाष SSB मोड़ चिउरहां पर तलब किया। संयुक्त टीम द्वारा आने वाले व्यक्तियों का इन्तजार करने लगे कि कुछ समय पश्चात दो बाइक लखिमा थरुआ गांव की ओर से आती दिखाई दी। नजदीक आने पर पुलिस टीम द्वारा टार्च की रोशनी से रुकने का इशारा किया तो दोनों वाहन चालक अपना वाहन को धीरे कर मोडक़र पीछे की ओर भागना चाहा कि पुलिस़ ने दोनों बाइक सवारों को मौके पर रोक लिया। दोनों वाहनों के व्यक्तियों से बाइक के कागजात मांगा गया तो नही दिखा पाये। दोनों वाहन चोरी के बताये। जामा तलाशी लेते हुए नाम पता पूछने रामप्रवेश चौहान पुत्र रामनारायन निवासी बौलिया राजा थाना कोतवाली जनपद महराजगंज उम्र 35 वर्ष बताया। उसके पास से एक  देशी तमंचा 12 बोर व एक जिन्दा कारतूस 12 बोर व 175 रूपये बरामद हुआ।  दूसरे ने शमशेर अली पुत्र य़ुसुफ  अली निवासी रौता थाना निचलौल जनपद महराजंगज उम्र 30 वर्ष बताया।

उसके पास से 170 रूपये मिला। लोहिया पुत्र अमरनाथ लोहिया निवासी विवेकान्दनगर सिसवां बाजार थाना कोठीभार जनपद महराजगंज उम्र 40 वर्ष बताया। उसके पास से 140 रूपये एवं रामकेवल पुत्र कोदई गुप्ता निवासी धमऊर मटरा थाना निचलौल जनपद महराजगंज उम्र 35 वर्ष के पास से 120 रूपये बरामद हुआ। पुलिस के कड़ाई से पूछताछ करने पर  चारों ने बताया साहेब हम लोग कई जगह से मोटर साइकिल चोरी कर कटहरा शिव मन्दिर के पीछे जंगल में छिपा कर रखे है। चोरों ने पूछताछ में बताया कि हम लोगों का एक गिरोह है जो बाइक चोरी कर ग्रामीण क्षेत्रों व नेपाल राष्ट्र में बेचते है। बेचे गये पैसे को आपस में बांट लेते है।

पुलिस टीम द्वारा वाहन चोरों को साथ लेकर कटहरा शिव मन्दिर के पीछे जंगल में पहुँची तो चोरों के निशानदेही पर कुल 16 वाहन बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर कटहरा शिव मन्दिर के पिछे जंगल से माल बरामद कर जुर्म धारा को बोधकराकर कारण गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 591/22 धारा 34, 411, 413, 414, 488 भादवि व मुकदमा अपराध संख्या 592/22 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में  प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार थाना कोतवाली, उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह, उपनिरीक्षक विजय कुमार द्विवेदी, उपनिरीक्षक दिनेश कुमार, हेड कांस्टेबल संजीव श्रीवास्तव, हेड कांस्टेबल मुन्ना चौरसिया, कांस्टेबल आनन्द कुमार, कांस्टेबल राजीव यादव थाना कोतवाली, एसओजी प्रभारी सुनील कुमार राय,  हेड कांस्टेबल विपेन्द्र मल्ल, हेड कांस्टेबल कुतबुद्दीन, कांस्टेबल रामआशीष यादव, स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक रामकृपाल सिंह, कांस्टेबल आलोक पाण्डेय, कांस्टेबल सतेन्द्र शुक्ला, कांस्टेबल आशुतोष सिंह, कांस्टेबल शैलेन्द्र तिवारी शामिल रहे।

Loksabha Ran Purvanchal

देवरिया के लिए शशांक पर भाजपा को भरोसा , स्थानीय भी और दमदार भी

संजय तिवारी लखनऊ/नईदिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने इस बार देवरिया की जनता की सुन ली है। सीट पर बाहरी को मौका नहीं दिया गया। वर्षों से बाहरी नेतृत्व का दंश झेल रही इस सीट पर इस बार पार्टी ने सम्पूर्ण रूप से स्थानीय चेहरे पर ही भरोसा किया है। स्व पंडित सुरति नारायण त्रिपाठी के […]

Read More
Purvanchal Uncategorized

माफिया या तो जेल में हैं या जहन्नुम में : योगी आदित्यनाथ

   मुख्यमंत्री ने सहारनपुर के देवबंद में जनसभा को किया संबोधित  सीएम ने बीजेपी प्रत्याशी राघव लखन पाल शर्मा के लिए किया प्रचार  बोले सीएम, कालनेमियों के बहकावे में न आएं, जो राम को लाए हैं, आप उनको लाएं  चिल्लाकर उपद्रव कराने वाले माइकों को हमने हमेशा के लिए उतार दिया : योगी  सहारनपुर को […]

Read More
Purvanchal

पूर्वांचल का प्रसिद्ध माता शीतला चौकिया धाम का मेला मंगलवार से होगा शुरू

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले की ऐतिहासिक शक्तिपीठ शीतला चौकिया धाम में नवरात्रि मेला मंगलवार नौ अप्रैल से शुरू होगा। मंदिर के गर्भ गृह में मां शीतला की प्रतिमा को छू कर दर्शन पूजन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, साथ ही स्थानीय पंडा, पुरोहित एवं नाईयो के लिए ड्रेस कोड निर्धारित किया गया […]

Read More