
नई दिल्ली। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित खुदरा महंगाई के सितंबर 2022 की तुलना में अक्टूबर 2022 में नरम पड़ने पर वित्त मंत्रालय ने कहा है कि खाद्य पदार्थों की कीमतों में गिरावट से यह कमी आयी है। मंत्रालय ने कहा कि सितंबर में खुदरा महंगाई 7.41 प्रतिशत थी जो अक्टूबर में घटकर 6.77 प्रतिशत पर आ गयी।
इसी तरह से खाद्य पदार्थों की महंगाई भी सितंबर के 8.6 प्रतिशत की तुलना में अक्टूबर 2022 में घटकर 7.01 प्रतिशत पर आ गयी। सब्जियों, फलों, दालों के साथ ही तेल एवं वसा की कीमतों में नरमी के कारण खाद्य पदार्थों की कीमतों में गिरावट आयी है। उसने कहा कि वैश्विक बाजार में कच्चे तेल और लौह अयस्क की कीमतों पर दबाव रहा। इसके साथ ही घरेलू स्तर पर सरकार द्वारा कच्चे माल पर शुल्कों को तर्कसंगत बनाये जाने का असर भी हुआ है और घरेलू स्तर पर आपूर्ति सुधार का असर भी दिखा है। (वार्ता)