पुरानी पेंशन बहाली व पैरा टिचरों के नियमतिकरण को लेकर इको गार्डन पार्क में प्राथमिक शिक्षक संघ का होगा धरना

लखनऊ। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आवाहन पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वाधन में पुरानी पेंशन बहाली सहित अन्य चार सुत्रीय मांग को लेकर 15 नवम्बर को लखनऊ के ईको गार्डन पार्क में एक दिवसीय प्रदेश स्तरीय धरना किया जाएगा। यह जानकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार पाण्डेय ने आज आन्दोलन के समीक्षा बैठक के दौरान जानकारी दी गई। समीक्षा बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आन्दोलन में प्रमुख मांग शिक्षामित्रों व अनुदेशकों को नियमित किया जाए और पुरानी पेंशन बहाल किया जाए वही एक दिवसीय धरने में संघ के पूर्व अध्यक्ष व संरक्षक अभिमन्यु प्रसाद तिवारी एंव पूर्व महामंत्री वेदपाल सिंह सहित प्रदेश के सभी जनपदों के शिक्षक 15 नवम्बर को ईको गार्डन पार्क में एकत्रित होकर धरना देगें ।

पाण्डेय ने यह भी कहा कि देश के विभिन्न राज्यों की सरकार ने पुरानी पेंशन बहाल किया है तो उत्तर प्रदेश में शिक्षकों कर्मचारियों के हित में पुरानी पेंशन बहाल किया जाना आवश्यक है, पेंशन ही हम शिक्षकों कर्मचारियों की बुढ़ापे की लाठी है। वही संघ के महामत्री उमाशंकर सिंह ने बताया कि पुरानी पेंशन जबतक बहाल नही होगी तब तक हम सभी निरन्तर चरणबद्ध तरीके से आन्दोलन करते रहेगें। आज की समीक्षा बैठक में संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार पाण्डेय व महामंत्री उमाशंकर सहित अन्य प्रदेशीय पदाधिकारी मौजूद रहें। संघ की प्रमख मांग निम्नवत है।

1. पुरानी पेंशन योजना तत्काल बहाल किया जाए ।
2. शिक्षामित्र, शिक्षाकर्मी, नियोजित शिक्षक आदि जैसे विभिन्न नामों के तहत कार्यरत सभी राज्यों में संविदा शिक्षकों का नियमितीकरण सुनिश्चित किया जाए ।
3. नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 से शिक्षक विरोधी को हटाया जाए। (यह सुनिश्चित करना कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 से शिक्षक विरोधी प्रावधान) जैसे स्कूल परिसरों, स्वयं सेवकों की नियुक्ति, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के बजाय पूर्व-प्राथमिक कक्षाओं के लिए प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति किया जाए ।
4. पूरे देश में सातवें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों का कार्यान्वयन किया जाए।

Raj Dharm UP

सनसनी: पूर्व सांसद धनंजय सिंह के गनर की गोली मारकर हत्या, इलाके में हड़कंप, पुलिस फोर्स मौके पर

ए अहमद सौदागर लखनऊ। यूपी में बेखौफ बदमाशों का कहर थम नहीं रहा है। माफिया मुख्तार अंसारी की मौत की गुत्थी सुलझ भी नहीं पाई थी कि असलहों से लैस बदमाशों ने जौनपुर जिले के पूर्व सांसद धनंजय सिंह के निजी गनर अनीस खान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना सिकरारा क्षेत्र […]

Read More
Raj Dharm UP

सुविधा शुल्क के आगे आईजी जेल के आदेश का कोई मायने नहीं

कैदी स्थानांतरण में भी अफसरों ने की जमकर वसूली! बागपत जेल में कैदियों के स्थानांतरण से हुआ बड़ा खुलासा राकेश यादव लखनऊ । डीजी पुलिस/आईजी जेल का आदेश जेल अधिकारियों के लिए कोई मायने नहीं रखता है। यही वजह है कि कमाई की खातिर जेल अफसर मुखिया के आदेश को दरकिनार कैदियों को स्थानांतरित करने […]

Read More
National Raj Dharm UP

यूपी के 16 हजार मदरसों से संकट टला

सुप्रीम कोर्ट ने यूपी मदरसा शिक्षा अधिनियम पर HC के फैसले पर लगाई रोक लखनऊ। देश की सर्वोच्च अदालत ने ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर शुक्रवार को अंतरिम रोक लगा दी जिसमें उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड अधिनियम 2004 को ‘असंवैधानिक’ और धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांत का उल्लंघन करने वाला करार दिया गया था। […]

Read More