
राजीव पांडेय
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है पड़ोसी प्रदेश बिहार के लोग न्याय के साथ-साथ उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था की भी सराहना कर रहे हैं। उनकी लोकप्रियता इस कदर है कि यूपी के बाद बिहार राज्य के लोगों में भी देखी जा सकती है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गोरखनाथ मंदिर में लगने वाले जनता दरबार में पिछले दो-तीन बार से जब भी जनता दरबार लगता है तो मुख्यमंत्री के जनता दरबार में बिहार से भी फरियादी आ रहे हैं और आज फिर एक ऐसा मामला सामने आया जो बिहार से गोरखपुर जिला अस्पताल में इलाज कराने पहुचे डेंगू के मरीज ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को यहां तक कह डाला कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सेवा को गोरखपुर में आकर देखे और कुछ सीखे। बाढ़ से आई भारी तबाही के बाद डेंगू का प्रकोप बहुत तेजी से फैल रहा है।

यूपी हो या बिहार डेंगू का कहर जारी है गोरखपुर जिले में अभी तक डेंगू के 200 मरीज पाए गए हैं। बिहार से गोरखपुर के जिला चिकित्सालय इलाज कराने पहुंचे मरीजों ने कहा कि यहां की स्वास्थ्य सेवा बहुत अच्छी है मैं यही कहना चाहता हूं कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गोरखपुर में आकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं को देखना चाहिए। गोरखपुर में डेंगू का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है डेंगू मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार मरीजों की संख्या 200 हो गई है। जबकि वास्तविक संख्या और भी ज्यादा है स्वास्थ्य विभाग एवं नगर निगम की टीमों द्वारा युद्ध स्तर पर एंटी लार्वल का छिड़काव एवं फागिंग विभिन्न स्थानों पर कराया जा रहा है। जिला चिकित्सालय में डेंगू वार्ड में मरीजों का इलाज चल रहा है।
गोरखपुर के डेंगू वार्ड में भर्ती बिहार से आए मरीज धनु कुमार गुप्ता ने बताया कि यहां चिकित्सालय में हम डेंगू के दो मरीजों को लेकर आए थे वह दोनों ठीक हो गए है। उसके बाद हमको भी डेंगू हो गया आज हम आकर के यहां खुद एडमिट हुए हैं बिहार में नीतीश कुमार के राज में वहां पर स्वास्थ्य व्यवस्था की स्थिति काफी दयनीय है और यहां बाबाजी के राज में स्वास्थ्य व्यवस्था बहुत ही अच्छी है यहां पर इलाज के साथ-साथ खाने की व्यवस्था है बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बाबाजी के क्षेत्र में आकर स्वास्थ्य व्यवस्था को देखकर कुछ सीखना चाहिए। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आशुतोष दुबे ने बताया कि गोरखपुर में डेंगू मरीजों की संख्या अभी तक 200 है वर्तमान समय में नौ मरीज जिला अस्पताल में भर्ती हैं डेंगू को नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य एवं नगर निगम प्रशासन द्वारा एंटी लार्वल का छिड़काव के साथ-साथ फागिंग कराया जा रहा है।