
नया लुक ब्यूरो
कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में एक और पांच दिसंबर को होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए 46 उम्मीदवरों की दूसरी सूची जारी कर दी। दूसरी सूची जारी होने के साथ ही पार्टी की ओर से अब तक घोषित किए गए उम्मीदवारों की कुल संख्या 89 हो गई है।
कांग्रेस ने पिछले शुक्रवार को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 43 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी। गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने 46 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की। इनमें गुरुवार देर रात घोषित की गई सूची में ज्यादातार नाम रिपीट किए गए हैं।
प्रमुख नामों में अमरेली से परेश धानाणी, ऊना से पूंजा वंश, खंभालिया से विक्रम माडम, जूनागढ़ से भीखा जोशी, धोराजी से ललित वसोया, दसाडा से नौशाद सोलंकी, चोटिला से ऋत्विज मकवाणा, टंकारा से ललित कगथरा, वांकानेर से मोहम्मद जावेद पीरजादा, कालावड से प्रवीण मुछडिय़ा, जामजोधपुर से चिराग कालरिया, सोमनाथ से विमल चुडास्मा, लाठी से वीरजी ठुमर, सावरकुंडला से प्रताप दूधात, राजुला से अमरीश डेर, वांसदा से अनंत पटेल, मांगरोल से बाबू वाजा, तलाजा से कनू बारैया, पालीताणा से प्रवीण राठौड़, मांडवी से आनंद चौधरी, व्यारा से पूना गामित व निझर से सुनीत गामित शामिल हैं। इस तरह इन सभी 22 विधायकों को फिर से टिकट दिया गया है। गुजरात में एक और पांच दिसंबर को दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे। गुरुवार को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 160 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की थी।