जर्नलिस्ट प्रेस क्लब फरेंदा का चुना सम्पन्न, उमाकांत विश्वकर्मा अध्यक्ष व केशव मिश्रा महामंत्री बने

अमित मोहन श्रीवास्तव


महराजगंज। जर्नलिस्ट प्रेस क्लब महराजगंज के फरेन्दा तहसील ईकाई का गठन किया गया। वरिष्ठ पत्रकार सुदेश मोहन श्रीवास्तव के नेतृत्व में गठित चुनाव अधिकारियों के पैनल की देख रेख में तहसील ईकाई के गठन की प्रक्रिया संपन्न हुई। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री सहित कार्यकारिणी के सदस्यों के चुनाव में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए मतदान हुआ। शेष पदाधिकारी आम सहमति से निर्विरोध चुने गए। अध्यक्ष पद के लिए हुए मतदान में वरिष्ठ पत्रकार विश्नुदेव त्रिपाठी और उमाकांत विश्वकर्मा के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। उमाकांत विश्वकर्मा 33 वोट पाकर अपने प्रतिद्वंद्वी विश्नुदेव त्रिपाठी से 9 वोटों के अंतर से चुनाव जीत गए।

वहीं उपाध्यक्ष पद के दो पदों के लिए हुए चुनाव में क्रमशः हरिनरायन यादव और हरि प्रकाश पांडेय विजयी हुए हैं। रविवार को वन विभाग के विश्राम गृह पर निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग समपन्न हुआ। चुनाव अधिकारी सुधेश मोहन श्रीवास्तव के साथ चुनाव प्रभारी विपिन श्रीवास्तव, रविप्रताप व रवि श्रीवास्तव के देख रेख में चुनाव हुआ। केशव मिश्रा निर्विरोध महामंत्री चुने गए। इसके अतिरिक्त अभिषेक अग्रहरी व रमेश यादव मंत्री,रामकिशुन प्रसाद संगठन मंत्री,जय सिंह कोषाध्यक्ष व मोहम्मद सई आय व्यय निरीक्षक चुने गए।

ये भी पढ़ें

नेपाल मे चुनाव को लेकर 17 नवंबर से 72 घंटे सील रहेगी सीमा

अध्यक्ष पद के लिए एक और उम्मीदवार संतोष जायसवाल ने नामांकन पत्र तो जमा किया। लेकिन आखिरी वक्त में नामांकन वापस लेकर चुनाव का रुख बदल दिया। चुनाव अधिकारियों के पैनल में शामिल एक चुनाव अधिकारी ने बताया की संतोष जायसवाल चुनाव लड़ते तो परिणाम का रुख कुछ और होता। उपाध्यक्ष पद के लिए चार लोगों ने पर्चा भरा था जिसमें हरि नारायण यादव को 36 मत,हरिप्रकाश  पांडेय को 26, विश्वामित्र को 22 मत व विजय पांडेय को 19 मत मिला। उपाध्यक्ष पद पर 2 लोगो को निर्वाचन होना था।

इस तरह से हरिनारायण यादव व हरिप्रकाश पाण्डेय विजयी हुए। इसके साथ ही 11 कार्यकारिणी सदस्यों का भी निर्विरोध चुनाव हुआ। इसमें वीरेन्द्र सिंह यादव,शैलेश पांडेय,राहुल पाण्डेय,राहुल प्रताप सिंह,रत्नेश उपाध्याय,अविमुक्त पाण्डेय, देवानन्द यादव, आशीष भारती, मुहम्मद जावेद खान व वीरेन्द्र श्रीवास्तव निर्विरोध कार्यकारिणी सदस्य चुने गए। 61 मतदाताओं में से 57 लोगों ने मतदान में हिस्सा लिया। मतगणना के बाद चुनाव अधिकारी के पैनल ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी।

Purvanchal

मुरादाबाद से भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह के निधन पर सीएम योगी ने जताया दुख

सीएम ने एक्स पर लिखा- निधन से स्तब्ध हूं, ये भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति जताई अपनी संवेदना लखनऊ, 20 अप्रैल। मुरादाबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का शनिवार को निधन हो गया है। उन्होंने शाम 6:30 बजे […]

Read More
Purvanchal

विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के  बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

ए अहमद सौदागर लखनऊ लोकसभा  चुनाव में हर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करे। इसी के मद्देनजर चिनहट के अयोध्या रोड स्थित विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के बच्चों ने बुधवार को  मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने मतों का इस्तेमाल जरूर करना ।लोकसभा चुनाव में हर मतदाता अपने […]

Read More
Purvanchal

96.8 प्रतिशत अंक लाकर रक्षित तिवारी हुआ लखनऊ टॉपर

 यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में विज्डम वे प्रोगेसिव इंटर कॉलेज के छात्र ने प्राप्त किया 96.8 प्रतिशत अंक ए अहमद सौदागर लखनऊ । चिनहट क्षेत्र के तिवारीगंज रक्षित तिवारी यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में लखनऊ टॉपर हुआ है। मूल रूप उन्नाव का रहने वाला यह परिवार चिनहट के संस्कृति विहार में रहता है। […]

Read More