नूरुल हसन ने कोहली पर लगाया फेक फील्डिंग का आरोप

एडिलेड। बंगलादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज नूरुल हसन ने भारत से मिली हार के बाद विराट कोहली पर ‘फेक फील्डिंग’ का आरोप लगाया है। नूरुल ने बुधवार को मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, “मैदान गीला था और इसका प्रभाव देखा जा सकता था। मेरे अनुसार जब हम बात कर रहे थे तब एक नकली थ्रो भी किया गया था। इसके लिये (भारत पर) पांच रन का जुर्माना लग सकता था।

जिससे मैच हमारे पक्ष में जा सकता था, लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हुआ। यह घटना बंगलादेशी पारी के सातवें ओवर में हुई, जब कोहली ने ऐसा दिखावा किया जैसे वह अर्शदीप सिंह के थ्रो को पकड़कर नॉन-स्ट्राइकर छोर पर फेंक रहे हैं। गौरतलब है कि इस पर अंपायरों और बल्लेबाजों में से किसी का ध्यान नहीं गया और न ही खेल पर कोई प्रभाव पड़ा। अनुचित खेल से संबंधित कानून 41.5 “बल्लेबाज को जानबूझकर भ्रमित करने, धोखा देने या बाधित करने” को प्रतिबंधित करता है। \

अगर किसी घटना को इस कानून का उल्लंघन माना जाता है। तो अंपायर उस विशेष डिलीवरी को डेड बॉल घोषित कर सकता है और फील्डिंग टीम पर जुर्माना लगा सकता है। भारत ने बुधवार को सुपर-12 मुकाबले में बंगलादेश को पांच रनों से मात दी, जबकि फेक फील्डिंग का जुर्माना भी पांच रन है। (वार्ता)

Sports

आंद्रे रसेल की वेस्टइंडीज T20 टीम में वापसी

बारबाडोस। इंग्लैंड के खिलाफ पांच घरेलू T-20 मैचों की सीरीज से पहले वेस्टइंडीज की टीम में आंद्र रसेल की वापसी हुयी है। रसेल आखिरी बार 2021 में संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में टी20 विश्व कप में वेस्टइंडीज टीम के साथ दिखे थे। T20 के धाकड़ बल्लेबाज ने अपने करियर में 167 के स्ट्राइक रेट […]

Read More
Sports

बजरंगबली की आराधना से मिलती है ताकत: रिंकू

डरबन। लंबे-लंबे छक्के मारने के लिए मशहूर भारत के नए क्रिकेट सुपरस्टार रिंकू सिंह का कहना है कि वह बजरंगबली के भक्त हैं और छक्के चौके मारने की ताकत स्वाभाविक रूप से उनके मजबूत शरीर से आती है।  BCCITV के साथ शनिवार को एक विशेष साक्षात्कार में अलीगढ़ के रिंकू ने कहा, कि  मैं बजरंग […]

Read More
Sports

सात गेंदबाजों का विकल्प है भारतीय टीम के पास: सूर्य कुमार यादव

डरबन। भारतीय कप्तान सूर्य कुमार यादव ने शनिवार को कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार से शुरु हो रही तीन मैचों की T20 श्रृखंला में उनकी टीम बेहतरीन प्रदर्शन के लिये तैयार हैं। मैच की पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में उन्होने कहा कि युवा टीम जोश से लबरेज हैं और मौका मिलने […]

Read More