पीली सरसों का यह चमत्कारी टोटका आपको बना देगा अमीर, नहीं होगी पैसों की कमी

लखनऊ। हर घर की रसोई में पीली सरसों बड़ी आसानी से मिल जाती है, क्योंकि इसका प्रयोग मसाले के तौर पर किया जाता है जो भोजन का स्वाद बढ़ाने का काम करता है, पीली सरसों व्यक्ति की सेहत के लिए भी लाभकारी माना जाता है पीली सरसों का जितना महत्व भारतीय घरों की रसोई में होता है उतना ही महत्व वास्तुशास्त्र और ज्योतिषशास्त्र में भी होता है। ज्योतिष और वास्तु शास्त्र में पीली सरसों के कई उपाय और टोटके बताए गए है जिन्हें अपनाने से तरक्की और सफलता के मार्ग खुल जाते हैं और जीवन में खूब धन दौलत की प्राप्ति होती है ऐसे में आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा पीली सरसों के अचूक टोटके बता रहे हैं तो आइए जानते हैं।धार्मिक तौर पर माता लक्ष्मी को धन सुख समृद्धि की देवी माना जाता है। ऐसे में अगर आप माता लक्ष्मी की कृपा चाहते हैं।

तो सुबह स्नान आदि करने के बाद पूजा करते वक्त गोबर के उपले पर थोड़ी सी पीली सरसों डालकर जला दें। फिर पूरे घर में इसका धुआं दिखाएं ऐसा करने से घर परिवार में सुख शांति बनी रहेगी और माता लक्ष्मी का वास भी होता है। धन की कमी से जूझ रहे लोगों को पीली सरसों का उपाय जरूर करना चाहिए इसके लिए आप पीली सरसों के एक मुट्ठी दाने पीले वस्त्र में बांधकर मां बंगलामुखी को अर्पित करें ऐसा करने से धन से जुड़ी समस्याएं दूर हो जाती है और आर्थिक स्थिति में सुधार दिखने लगता है।

अगर आप लगातार धन हानि से जूझ रहे हैं और इससे उबरने का कोई मार्ग नहीं दिख रहा है। तो ऐसे में आप घर के मुखिया के सिर से पीली सरसों के कुछ दाने उतारकर घर से बाहर फेंक दें। ऐसा करने से धन से जुड़ी हर समस्या धीरे धीरे समाप्त होने लगती है और धन हानि रूक जाती है। वही अमीर बनने की चाह हर किसी की होती है ऐसे में आप पीली सरसों से जुड़ा उपाय कर सकते हैं इसके लिए आप चांदी या सामान्य धातु की कटोरी में पीली सरसों के कुछ दाने और कपूर जलाएं यह काम रोजाना करें इससे माता लक्ष्मी की कृपा घर परिवार में होती है और धन आवक में वृद्धि हो जाती है।(BNE)

Religion

चल रहा है बहुत ही पुण्य मास, करें केवल दो छोटे उपाय और पायें सुख, शांति और स्थिर लक्ष्मी

पापरूपी ईंधन को अग्नि की भाँति जलाने वाला, अतिशय पुण्य प्रदान करनेवाला तथा धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष यानी चारों पुरुषार्थों को देनेवाला है वैशाख मास, जानें इसका महात्म्य पं. उमाशंकर मिश्र ‘शास्त्री’ वैशाख मासः पद्म पुराण के अनुसार इस मास में भक्तिपूर्वक किये गये दान, जप, हवन, स्नान आदि शुभ कर्मों का पुण्य अक्षय […]

Read More
Religion

क्या है हनुमान् और बजरंगबली का वास्तविक अर्थ, जानें व्याकरण की भाषा में

कमलेश कमल व्याकरणिक दृष्टि से देखें, तो ‘हनुमत्’ से ‘हनुमान्’ शब्द की निर्मिति है। जैसे ‘धीमत्’ से ‘धीमान्'(बुद्धिमान्), ‘विद्वत्’ से ‘विद्वान्’; उसी तरह ‘हनुमत्’ से ‘हनुमान्’। अब इस ‘हनुमान्’ शब्द को देखें, तो ‘हनु’ और ‘मान्’ दो शब्द मिलते हैं। चूँकि कोई दो वर्ण नहीं मिल रहे हैं और न ही कोई विकार उत्पन्न हो […]

Read More
Education Religion

मानवता के कल्याण के लिए समर्पित था महावीर स्वामी का विचार

ऋचा सिंह|  हमारे देश में अनेक ऐसे संत ज्ञानी महापुरुष हुए हैं जिन्होंने न केवल भारत वरन पूरे विश्व में अपने ज्ञान का प्रकाश फैलाया है महावीर स्वामी उनमें से एक थे। जैन अनुश्रुतियों और परंपराओं के अनुसार जैन धर्म की उत्पत्ति और विकास में 24 तीर्थंकर सम्मिलित हैं इनमें से 22 तीर्थंकरों की ऐतिहासिकता […]

Read More