सर्दी में दालचीनी के सेवन से दस बीमारियां होंगी दूर, देखिए लिस्ट

किचन में मौजूद दालचीनी एक ऐसा उपयोगी मसाला है जो हमारे खाने का स्वाद बढ़ाता है। आयुर्वेद के मुताबिक सदियों से दालचीनी का सेवन कई बीमारियों का उपचार करने में किया जाता है। खाने में दालचीनी का सेवन करने से उसका स्वाद तीखा होता है और खाने की महक अच्छी होती है। दालचीनी का इस्तेमाल खाने के साथ ही उसकी चाय और काढ़ा बनाने में भी होता है। सर्दी में दालचीनी का सेवन सेहत को बेहद फायदा पहुंचाता है। ये मसाला सर्दी में वायरल इंफेक्शन से बचाता है। इसका सेवन करने से गले की खराश और सर्दी जुकाम से राहत मिलती है। एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर दालचीनी का सेवन करने से इम्युनिटी स्ट्रॉन्ग रहती है और वजन कंट्रोल होता है। बाबा राम देव के मुताबिक सर्दी में सभी लोगों को दालचीनी का सेवन जरूर करना चाहिए। दालचीनी कई रोगों का उपचार करती है। टीबी की बीमारी में इसका सेवन करना बेहद फायदेमंद होता है। दालचीनी में प्रोटीन, कार्बोहाईड्रेट,फॉस्फोरस,सोडियम,पोटॅशियम, थायामीन, रिबोफ्लेविन, निआसीन, विटामिन A और C,मौजूद होता है जो सेहत को कई तरह से फायदा पहुंचाता है।

दालचीनी स्वाद में तीखी और मीठी होती है इसका सेवन कई रोगों का उपचार करने में किया जाता है। आइए जानते हैं कि दालचीनी का सेवन करने से कौन सी दस बीमारियों का उपचार किया जा सकता है। दालचीनी का सेवन करने से पाचन में सुधार होता है। अपच, पेटदर्द और सीने में जलन होने पर दालचीनी का सेवन बेहद असरदार साबित होता है। आप दालचीनी, सौंठ, जीरा और इलायची को बराबर मात्रा में पीस लें और गर्म पानी के साथ उसका सेवन करें पाचन दुरूस्त रहेगा। एक चम्मच शहद में पांच ग्राम दालचीनी का चूर्ण मिक्स करके सुबह, दोपहर और शाम में खाएं ठंड में होने वाले संक्रामक बुखार से मुक्ति मिलेगी। डायबिटीज को कंट्रोल करने में दालचीनी का सेवन बेहद असरदार साबित होता है। शुगर के मरीज दालचीनी का सेवन दूध के साथ कर सकते हैं फायदा होगा। सर्दी में सिर दर्द से राहत दिलाएगा दालचीनी का पाउडर। दालचीनी के 8-10 टुकड़ों को पीसकर लेप बना लें।

इस लेप का इस्तेमाल माथे पर करें सिर दर्द से तुरंत आराम मिलेगी। सर्दी-खांसी और जुकाम से राहत पाना चाहते हैं तो दालचीनी का सेवन करें। दालचीनी का सेवन आप चाय के साथ कर सकते हैं या फिर उसका काढ़ा बनाकर कर सकते हैं। दालचीनी का सेवन करने से कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल कर सकते हैं। जिन लोगों का खराब कोलेस्ट्रॉल बड़ा हुआ है वो दालचीनी का सेवन उसका काढ़ा बनाकर कर सकते हैं। वजन को कंट्रोल करना चाहते हैं तो दालचीनी का सेवन करें। दालचीनी का सेवन उसका काढ़ा बनाकर करने से तेजी से वजन को कम किया जा सकता है। कब्ज से परेशान हैं तो दालचीनी का पानी पीएं। जी मचलना, उल्टी और दस्त को रोकने में ये पानी बेहद असरदार साबित होता है। बच्चे को फीडिंग कराती है तो दालचीनी का टुकड़ा चबाएं दूध का उत्पादन ज्यादा होगा। दिन भर में एक चम्मच दालचीनी का प्रयोग करके आप दिल के रोगों से बच सकते हैं। (BNE)

Health

दुनिया भर के तम्बाकू उपयोगकर्ताओं की दूसरी सबसे बड़ी संख्या 268 मिलियन भारत में,

लखनऊ। भारत सरकार ने 31 मई को ओटीटी प्लेटफार्म पर तंबाकू इमेजरी को विनियमित करने वाली एक अधिसूचना जारी की। इस अग्रणी कदम के साथ भारत मनोरंजन के माध्यम से तंबाकू प्रचार को विनियमित करने में विश्व चैंपियन बन गया। देश भर के नागरिक समाज संगठनों, डॉक्टरों, युवाओं, शिक्षकों और अभिभावकों ने ओटीटी प्लेटफार्म को […]

Read More
Health International

भारत में हाई ब्लड प्रेशर की रोकथाम से टाली जा सकती हैं 46 लाख मौतें : WHO

लखनऊ। हाई ब्लड प्रेशर पर WHO  द्वारा जारी की गई पहली रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत में 30 से 79 उम्र वर्ग की करीब 30 फीसदी आबादी यानी करीब 18.83 करोड़ लोग उच्च रक्तचाप से पीड़ित हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर भारत की उच्च रक्तचाप से ग्रस्त आधी आबादी […]

Read More
Health

धोखा दे रहा दिल: युवाओं में पैर पसार रही दिल की बीमारी

राजधानी लखनऊ में पिछले साल के दिसम्बर महीने में 21 साल की एक युवती की शादी के पहले वरमाला के दौरान स्टेज पर ही दिल का दौरा पड़ा और उसकी मौत हो गई। वहीं आंध्र प्रदेश के काकीनाडा जिले में अवतार-2 देख रहे एक फैन की सिनेमाघर में हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई। […]

Read More