राम की पैड़ी के घाटों पर जयघोष के साथ दीयों को सजाने का कार्य शुरू

दीपोत्सव को एतिहासिक बनाने के लिए स्वयंसेवक अति उत्साहित

अवध विश्वविद्यालय द्वारा दीपोत्सव में पिछला रिकार्ड तोड़ने की तैयारी

अयोध्या। डाँ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के दीपोत्सव नोडल अधिकारी प्रो. अजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में दीपोत्सव को एतिहासिक बनाने के लिए शुक्रवार को प्रातः 10 बजे से राम की पैड़ी के घाटों पर स्वयंसेवकों द्वारा जयघोष के साथ दीयों को बिछाना शुरू कर दिया गया। स्वयंसेवकों को घाटों पर ले जाने के लिए प्रातः 8 बजे विश्वविद्यालय परिसर से दर्जनों की संख्या में बसों को लगाया गया। जो कई राउंड में पांच हजार स्वयंसेवकों को लेकर राम की पैड़ी पर पहुँची और घाट समन्वयकों की देख-रेख में दीपों को सजाने का कार्य शुरू किया। वहीं दूसरी ओर घाट संख्या दस पर राम दरबार व रामायण कालीन आकृतियां उकेरी गई है। दिव्य दीपोत्सव को लेकर सभी स्वयंसेवक गले में दीपोत्सव पहचान-पत्र व सिर पर कैप लगाये हुए है। बीच-बीच में स्वयंसेवकों के द्वारा जय श्री राम के उदघोष के साथ दीपोत्सव के प्रति इनके उत्साह देखते ही बन रहा है। 23 अक्टूबर छोटी दिपावली के दिन दीपोत्सव को यादगार बनाने के लिए 22 तारीख की दोपहर तक सभी घाटों पर लगभग 17 लाख दीये सज जायेंगे।

दीपोत्सव नोडल अधिकारी व विवि सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रो0 अजय प्रताप सिंह ने बताया कि अविवि के कुलपति प्रो0 अखिलेश कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन में छठा दीपोत्सव एतिहासिक एवं भव्य बनाया जायेगा। इसको लेकर विश्वविद्यालय के स्वयंसेवक काफी उत्साहित है। 37 घाटों पर दीयों को सजाने का कार्य स्वयंसेवकों द्वारा शुरू कर दिया गया है। सभी घाटों पर 17 लाख दीयों को बिछा दिया जायेगा। अगले दिन विश्वविद्यालय, सम्बद्ध महाविद्यालयों व स्वयंसेवी संस्थाओं के 22 हजार स्वयंसेवक तैनात रहेंगे। सभी स्वयंसेवक दीपोत्सव पहचान-पत्र के साथ घाट पर उपस्थित रहेंगे। बिना पहचान पत्र के स्वयंसेवकों को प्रवेश नही दिया जायेगा। अन्य के पहचान-पत्र लेकर चलने पर आवश्यक कार्यवाही की जा सकती है। प्रो. सिंह ने बताया कि घाट संख्या तीन के समीप चिकित्सकीय टीम तैनात कर दी गई है। नोडल अधिकारी ने बताया कि सभी घाटों पर दीयों को सजाने का कार्य 22 तारीख की दोपहर तक पूर्ण कर लिया जायेगा। अगले दिन 22 अक्टूबर को गिनीज बुक आँफ वल्र्ड की टीम के द्वारा बिछायें गये दीयों की गणना की जायेगी। यह कार्य घाट समन्वयकों व गु्रप लीडर की उपस्थित में किए जायेंगे।

प्रो. सिंह ने बताया कि घाटों की साफ-सफाई के लिए नगर निगम के स्वच्छता कर्मियों को तैनात किया गया है। इसके अतिरिक्त जलपान व भोजन समिति के डाँ. राना रोहित सिंह के नेतृत्व में स्वयंसेवकों के लिए दीपोत्सव तक जल-पान व भोजन की व्यवस्था की गई है। घाट समन्वयकों की उपस्थित में स्वयंसेवकों को बारी-बारी से भोजन कराया जा रहा है। नोडल अधिकारी ने बताया कि दीपोत्सव एक मिशन के रूप में निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने की चुनौती है। 23 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश सरकार के दिए गए 15 लाख दीयों के जलाने का लक्ष्य बहुत आसानी से पूरा करेंगे। इसके लिए स्वयंसेवकां द्वारा 17 लाख दीपों को लगाया व जलाया भी जायेगा। पुनः गिनीज बुक आँफ वल्र्ड रिकार्ड में नाम दर्ज करेंगे। राम की पैड़ी के सभी घाटों पर दीये बिछाने की निगरानी उप-नोडल अधिकारी डाँ. संग्र्राम सिंह, घाट समन्वयकों व पदाधिकारियों के उपस्थित में कराई जा रही है।

Central UP

BBLC इण्टर कालेज खमरिया में क्रिकेट टूर्नामेंट का ब्लॉक प्रमुख ने फीता काटकर किया शुभारंभ

नया लुक संवाददाता खमरिया खीरी। स्थानीय BBLC इण्टर कालेज में स्वर्गीय पंडित रामनरेश अवस्थी की स्मृति में रविवार को क्रिकेट टूर्नामेन्ट का शुभारम्भ हो गया। क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे ब्लॉक प्रमुख ने फीता काटकर खामरिया नाईट राइडर्स व मुस्कान इलेवन समर्दा के बीच मैच का शुभारंभ करवाया। […]

Read More
Central UP

जीवन ज्योति एकेडमी, सैनिक नगर तेलीबाग, लखनऊ में हाई स्कूल बोर्ड का शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम

  जीवन ज्योति एकेडमी, सैनिक नगर तेलीबाग, लखनऊ में बोर्ड परीक्षा वर्ष-2024 का परिणाम आने के बाद छात्र-छात्राएं खुशी से झूम उठे।विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा शुभी सिंह ने 89.3 तथा दूसरे स्थान पर श्रेया गौतम ने 88.1 तथा तीसरे स्थान पर रहने वाली खुशबू गुप्ता […]

Read More
Central UP

EXCLUSIE CRIME NEWS: साल-दर-साल कमजोर हो रही थी मुख्तार की फायर पॉवर, कुछ इस तरह गई मुख्तारी

ए अहमद सौदागर लखनऊ। बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद भले ही कुछ बातें संबंधित विभाग की फाइलों में गोते लगा रही हों, लेकिन कड़वा सच यह है कि अपराध का इतिहास अनगिनत रहा। मुख्तार अंसारी के राजनीतिक और आर्थिक साम्राज्य के साथ उसके गैंग की फायर पावर कई सालों […]

Read More