पुलिस मुठभेड़ में गैंगरेप का आरोपी गिरफ्तार

अवैध पिस्टल व मोटरसाइकिल बरामद

विभूतिखंड क्षेत्र में हुई घटना का मामला


ए अहमद सौदागर


लखनऊ। ऑटो रिक्शा में बैठाकर सुनसान जगह पर लेजाकर एक युवती से गैंगरेप करने के मामले में फरार चल रहे नामजद आरोपी इमरान उर्फ मुस्तफा को मंगलवार देर रात करीब 3,15 बजे DCP  पूर्वी की क्राइम टीम और इंस्पेक्टर विभूतिखंड राम सिंह की संयुक्त टीम ने कठौता झील के पास से मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को पकड़े गए आरोपी के पास से एक अवैध पिस्टल, 32 बोर, दो जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस व एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है।

DCP पूर्वी प्राची सिंह के मुताबिक विभूतिखंड क्षेत्र में 16 अक्टूबर 2022 ट्यूशन पढ़ाकर घर लौट रही एक युवती के साथ गैंगरेप करने वाले नामजद आरोपी बहराइच जिले के नानपारा थानाक्षेत्र स्थित अल्लापुरवा गांव निवासी ऑटो  रिक्शा चालक इमरान उर्फ मुस्तफा के बारे में सर्विलांस टीम की मदद से DCP  पूर्वी की क्राइम टीम और इंस्पेक्टर विभूतिखंड राम सिंह की संयुक्त टीम जानकारी एकत्र कर रही थी।

कि मंगलवार देर रात करीब तीन बजे मुखबिर द्वारा सूचना मिली गैंगरेप मामले में नामजद आरोपी इमरान मोटरसाइकिल से कठौता झील की ओर जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस सूचना पर पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और घेरेबंदी कर उसे पकड़ने का प्रयास किया। DCP  पूर्वी प्राची सिंह का दावा है कि खुद को घिरा बदमाश इमरान पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग झोंकनी शुरू कर दी। पुलिस की गोली दाहिने पैर में लगते ही वह गिर गया और पुलिस ने धरदबोचा। पुलिस घायल को अस्पताल भेजा। पुलिस इससे पहले गैंगरेप कांड में नामजद विभूतिखंड निवासी आकाश को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। DCP पूर्वी के मुताबिक मुठभेड़ में गिरफ्तार आरोपी के पास से एक अवैध पिस्टल 32 बोर व एक मोटरसाइकिल बरामद किए गए हैं।

Central UP Purvanchal Raj Dharm UP Uttar Pradesh

ब्रह्मचारी का राज, व्यभिचारियों पर गाज,

गाजियाबाद में स्पा सेंटरों से 65 धरे गये! मनोज श्रीवास्तव लखनऊ। गाजियाबाद पुलिस ने वैभव खंड के आदित्य मॉल में स्पा सेंटरों की आड़ में देह व्यापार कराने का भंडाफोड़ किया है। पुलिस टीम ने मौके छह स्पा सेंटरों से 65 लोगों को पकड़ा है। जांच में पता चला है कि मालिक और मैनेजर युवती […]

Read More
Central UP

झारखंड की महिला कई वर्षो से थी गायब

बेटी से सालों बाद मिले पिता,तो छलके खुशी के आंसू लखनऊ। पति अपनी पत्नी को मानसिक स्थिति में भले ही उसे छोड़ सकता है लेकिन एक पिता के लिए बेटी हमेशा जिम्मेदारी ही रहती है। कुछ ऐसा ही मामला लखनऊ में देखने को मिला। दरअसल झारखंड के गोड्डा जिले की साधना देवी अपना मानसिक संतुलन […]

Read More
Central UP Raj Dharm UP

विधवा की दोनों दुकान खाली करने के लिखित सुलहनामा पर पूर्व भाजपा सभासद को मिली राहत

मुख्यमंत्री से शिकायत के बाद जागे पुलिस के बड़े अफसर विजय श्रीवास्तव लखनऊ। साउथ सिटी पिपरौली की दलित विधवा बाजूदेई पति के छ माह पहले मृत्यु के बाद से ही अपना किराए पर दिया दोनों दुकान खाली करवाने को पुलिस व प्रशासन का गणेश परिक्रमा कर रही थी पर उसे सफलता नहीं मिल रही थी। […]

Read More