
अवैध पिस्टल व मोटरसाइकिल बरामद
विभूतिखंड क्षेत्र में हुई घटना का मामला
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। ऑटो रिक्शा में बैठाकर सुनसान जगह पर लेजाकर एक युवती से गैंगरेप करने के मामले में फरार चल रहे नामजद आरोपी इमरान उर्फ मुस्तफा को मंगलवार देर रात करीब 3,15 बजे DCP पूर्वी की क्राइम टीम और इंस्पेक्टर विभूतिखंड राम सिंह की संयुक्त टीम ने कठौता झील के पास से मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को पकड़े गए आरोपी के पास से एक अवैध पिस्टल, 32 बोर, दो जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस व एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
DCP पूर्वी प्राची सिंह के मुताबिक विभूतिखंड क्षेत्र में 16 अक्टूबर 2022 ट्यूशन पढ़ाकर घर लौट रही एक युवती के साथ गैंगरेप करने वाले नामजद आरोपी बहराइच जिले के नानपारा थानाक्षेत्र स्थित अल्लापुरवा गांव निवासी ऑटो रिक्शा चालक इमरान उर्फ मुस्तफा के बारे में सर्विलांस टीम की मदद से DCP पूर्वी की क्राइम टीम और इंस्पेक्टर विभूतिखंड राम सिंह की संयुक्त टीम जानकारी एकत्र कर रही थी।
कि मंगलवार देर रात करीब तीन बजे मुखबिर द्वारा सूचना मिली गैंगरेप मामले में नामजद आरोपी इमरान मोटरसाइकिल से कठौता झील की ओर जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस सूचना पर पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और घेरेबंदी कर उसे पकड़ने का प्रयास किया। DCP पूर्वी प्राची सिंह का दावा है कि खुद को घिरा बदमाश इमरान पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग झोंकनी शुरू कर दी। पुलिस की गोली दाहिने पैर में लगते ही वह गिर गया और पुलिस ने धरदबोचा। पुलिस घायल को अस्पताल भेजा। पुलिस इससे पहले गैंगरेप कांड में नामजद विभूतिखंड निवासी आकाश को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। DCP पूर्वी के मुताबिक मुठभेड़ में गिरफ्तार आरोपी के पास से एक अवैध पिस्टल 32 बोर व एक मोटरसाइकिल बरामद किए गए हैं।