हावड़ा में कार से 2.20 करोड़ नक़द और करोड़ों के हीरे सोने के ज़ेवरात बरामद,

कोलकाता। बंगाल में अवैध नोटों की बरामदगी का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में अब पुलिस ने राजधानी कोलकाता से सटे हावड़ा के शिवपुर इलाके में एक कार से नकद करीब 2.20 करोड़ रुपये और इसके साथ ही सोने, चांदी और हीरे के भारी मात्रा में गहने भी बरामद किये हैं। सूत्रों के अनुसार, कोलकाता के हेयर स्ट्रीट थाने की पुलिस ने शिवपुर थाने के साथ मिलकर एक खुफिया सूचना के आधार पर रविवार तड़के छापेमारी कर इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

बताया गया कि शिवपुर में एक आवास के सामने खड़ी सुजुकी कार से यह नकदी और जेवरात बरामद हुए। हालांकि इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शिवपुर निवासी शैलेश पांडा पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया था। इसी मामले की जांच के सिलसिले में सुबह कोलकाता और हावड़ा पुलिस ने शिवपुर में आरोपित के घर पर छापेमारी की। पुलिस के अनुसार घर पर कोई नहीं था।

आरोपित व्यक्ति की कार घर के सामने खड़ी थी। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो उसके अंदर नोटों के बंडल और जेवरात मिले। नोटों की गिनती में 2.20 करोड़ रुपये बरामद हुए। इन नोटों व जेवरात को कार में किस उद्देश्य से और कहां ले जाने के लिए रखा गया था फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है।

West Bengal

पश्चिम बंगाल में निर्माणाधीन इमारत ढहने से दो महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के गार्डन रीच इलाके में रविवार मध्यरात्रि एक बहुमंजिला, निर्माणाधीन ‘अवैध’ इमारत ढह जाने से दो महिलाओं सहित करीब पांच लोगों की मौत हो गयी। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस और डॉक्टरों ने बताया कि दो महिलाओं की मौत दक्षिण कोलकाता में दुर्घटनास्थल के पास […]

Read More
West Bengal

चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के DGP राजीव कुमार को तत्काल प्रभाव से हटाया

कोलकाता। चुनाव आयोग (ECI) ने पश्चिम बंगाल में आदर्श आचार संहिता लागू होने के लगभग 48 घंटे बाद सोमवार को राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP) राजीव कुमार को पद से तत्काल प्रभाव से हटा दिया। यहां जारी एक रिपोर्ट में बताया गया कि आयोग महज तीन महीने पहले नियुक्त किये गये DGP की जगह लेने […]

Read More
West Bengal

कोलकाता में इमारत के ढहने से दो लोगों की मौत, 10 घायल

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में कोलकाता के गार्डन रीच इलाके में रविवार देर रात एक पांच मंजिला निर्माणाधीन इमारत ढहने से दो लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) और अग्निशमन कर्मियों ने किसी भी जीवित बचे व्यक्ति या किसी अन्य हताहत को खोजने के लिए मलबे […]

Read More