प्रधान, सेक्रेटरी JE पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप

रामसनेहीघाट/बाराबंकी। भ्रष्टाचार से लिप्त ब्लॉक बनीकोडर की ग्राम पंचायत सादुल्लापुर चढ़ी भ्रष्टाचार अधिकारियों के हत्थे। पंचायत भवन के निर्माण में लगा भ्रष्टाचार का दीमक। प्रधान, सेक्रेटरी जे०ई० पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप। प्रधान के में बरों ने लगाया प्रधान पर भ्रष्टाचार का आरोप। ग्राम पंचायत के विश्राम वर्मा, कन्हैयालाल, बृजेश कुमार, दुखरण, बाबूराम वर्मा, अमर सिंह ने प्रधान दि्ल्लीप मौर्य पर आरोप लगाते हुए बताया कि पंचायत भवन में मानक के विपरीत निर्माण कराया गया। 6 माह के अंदर बाउंड्री की दीवाले दरकने लगी है। और बाउंड्री के एक तरफ पिलर नहीं डाला गया और दीवार खड़ी कर दी गई। इसी क्रम में प्रधान के द्वारा मानक के विपरीत इंटरलॉकिंग भोजपुर गांव में गंगाराम के घर से सीताराम रावत के घर तक 70 मीटर लगाई गई। जगह जगह धस गई और टूटने की कगार पर है।

जिसकी शिकायत ग्राम सभा के एक व्यक्ति विश्राम पुत्र भगवती प्रसाद ने जनसुनवाई और रजिस्टर्ड डाक द्वारा लिखित में मुख्य विकास अधिकारी को शिकायती पत्र भेजा कर की। शिकायती पत्र में विश्राम वर्मा ने लिखा कि ग्राम सभा में पिछले लगभग 6 माह पूर्व ग्राम प्रधान दिलीप कुमार मौर्य एवं सेक्रेटरी आशीष यादव की मिलीभगत से पंचायत भवन की बाउंड्री का निर्माण सरकार के द्वारा जारी मानक को ताख पर रखकर कराया गया । जिसे जेई सिद्धू पाठक द्वारा पास किया गया। अभी 7 महीने भी नहीं हुए की पंचायत भवन की बाउंड्री जर्जर हो गई। इंटरलॉकिंग भी जगह जगह बैठ गई हैं। सामुदायिक शौचालय के रास्ते पर पीली ईट का खड़ंजा लगाया और मिटटी डलवा दी गई । ताकि पीली ईट दर्शित ना हो भ्रष्टाचार की पोल ना खुल सके। जिसकी शिकायत जनसुनवाई संख्या 400 176 22037 834 के माध्यम से मुख्यमंत्री को की गई। अब देखने की बात यह है कि सुबे के मुखिया भ्रष्टाचार से लिप्त ग्राम पंचायत को भ्रष्टाचारियों से बचा पाते हैं या फिर इसी तरीके से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ेगी ग्राम पंचायत सदुल्लापुर।

Purvanchal Uncategorized

माफिया या तो जेल में हैं या जहन्नुम में : योगी आदित्यनाथ

   मुख्यमंत्री ने सहारनपुर के देवबंद में जनसभा को किया संबोधित  सीएम ने बीजेपी प्रत्याशी राघव लखन पाल शर्मा के लिए किया प्रचार  बोले सीएम, कालनेमियों के बहकावे में न आएं, जो राम को लाए हैं, आप उनको लाएं  चिल्लाकर उपद्रव कराने वाले माइकों को हमने हमेशा के लिए उतार दिया : योगी  सहारनपुर को […]

Read More
Religion Uncategorized

ईसानगर में धूमधाम से मनाया गया ईद उल फितर का त्यौहार

  मस्जिदों में शांतिपूर्वक अदा की गई नमाज़,अमन शांति के लिए मांगी गई दुआ   खमरिया खीरी ईसानगर क्षेत्र में ईद उल फितर का त्योहार धूमधाम से शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया,सुबह से ही अलग अलग मस्जिदों में नमाजियों द्वारा शांतिपूर्वक नमाज़ अदा की गई। इस दौरान नमाजियों ने नमाज अता करते हुए देश में […]

Read More
Religion Uncategorized

मंगलमय नवरात्र : भारत का नवसंवत्सर, सनातन को अपनाइए, सृष्टि को बचाइए

  संजय तिवारी सृष्टि समय के साथ चली जिस गति से वह अनुभव है सृजन – सृजन में स्पंदन की धार लिए वैभव है पावन है , मनभावन है , नव मन है , आंगन आँगन , सेवा , सार , समर्पण लाया , यह नव संवत्सर है।।   प्राचेतस के श्लोक – श्लोक में […]

Read More