निर्वाचन आयोग ने शिवसेना का सिंबल ‘धनुष तीर’ किया फ्रीज, अंधेरी उपचुनाव से पहले उद्धव को झटका, शिंदे गुट को राहत

मुंबई के अंधेरी (ई) उपचुनाव से पहले शिवसेना के चुनाव चिन्ह के इस्तेमाल पर केंद्रीय चुनाव आयोग ने रोक लगा दी है। जिसके बाद उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना के लिए बड़ा झटका लगा है। अब उन्हें अलग चुनाव चिन्ह के साथ चुनाव लड़ना होगा। वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट को आयोग के इस फैसले के बाद जरूर राहत मिली है। चुनाव आयोग ने शिवसेना के नाम और सिंबल पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी है। जिसके मद्देनजर 3 नवंबर को होने वाले अंधेरी पूर्व उपचुनाव के लिए उद्धव ठाकरे और शिंदे गुट में से किसी को भी “शिवसेना” के लिए आरक्षित “धनुष और तीर” के चिन्ह का उपयोग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

वहीं दोनों गुटों को 10 अक्टूबर दोपहर 1 बजे तक अपने-अपने चुनाव चिन्ह आयोग में पेश करने होंगे। दोनों पक्ष फ्री सिंबल्स में से अपनी पसंद प्राथमिकता के आधार पर बता सकेंगे। आयोग ने अपने फरमान में दोनो धड़ों को ये छूट जरूर दी है कि दोनों अपने नाम के साथ चाहे तो सेना शब्द इस्तेमाल कर सकते हैं। बहरहाल आयोग के पास नाम और फ्री सिंबल्स में से तीन विकल्प प्राथमिकता के आधार पर बताने ही होंगे। गौरतलब है कि लोक जनशक्ति पार्टी को लेकर ऐसे ही एक विवाद में चुनाव आयोग ने पार्टी का चुनाव चिन्ह जब्त कर लिया था। साथ ही दोनों गुटों को अलग-अलग चुनाव चिन्ह आवंटित किया था। खास बात यह है कि शिवसेना पर अधिकार को लेकर दोनों गुटों के बीच सिर्फ चुनाव आयोग तक ही नहीं है, बल्कि दोनों ही गुट इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटा चुके हैं। यह मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है।

Gujarat Maharastra State

मनमोहन वैद्य RSS के सह सरकार्यवाह पद से हटाया

नागपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की कार्यकारिणी का पुनर्गठन करके डॉ मनमोहन वैद्य को सह सरकार्यवाह के पद से मुक्त कर दिया गया है और अतुल लिमये और आलोक कुमार को सह सरकार्यवाह नियुक्त किया गया है।  सूत्रों के अनुसार अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक में वर्ष 2024-27 के लिए नयी कार्यकारिणी का गठन किया […]

Read More
Maharastra

Khichdi Scam : आरोपी शिवसेना नेता सूरज चव्हाण की 88.51 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क

मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शनिवार को बृहन्मुंबई नगर निगम के खिचड़ी घोटाला मामले में लगबग 88.51 लाख रुपये की अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से जब्त कर लिया। धनशोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के प्रावधानों के अंतर्गत आरोपी शिवसेना (UBT) नेता सूरज चव्हाण की संलग्न संपत्तियों में मुंबई में एक आवासीय फ्लैट और रत्नागिरी जिले […]

Read More
Maharastra

हत्या के आरोपी को 10 साल की सज़ा

कोल्हापुर । महाराष्ट्र में कोल्हापुर के एक अदालत ने मार्च 2018 में केंद्रीय बस स्टैंड (CBS) में एक व्यक्ति को लूटने और उसकी हत्या करने के लिए गुरुवार को 31 वर्षीय एक व्यक्ति को 10 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई। लोक अभियोजक अमित महादेश्वर ने अदालत को बताया कि 13 मार्च 2018 को […]

Read More