योगी सरकार से अपेक्षा है, COVID-19 की तरह ‘‘लंपी वायरस’’ के प्रभाव और प्रसार की संभावनाओं की अनदेखी ना की जाए: कांग्रेस

लंपी वायरस’’ के प्रभाव और फैलाव को रोकना है, तो जांच का दायरा, और टीकाकरण की गति को चार गुना करना होगा: विकास श्रीवास्तव

पशुपालकों को ‘‘लंपी वायरस’’ के संदर्भ में तत्काल विशेष एडवाइजरी जारी करे सरकार: श्रीवास्तव

लखनऊ।  कांग्रेस प्रवक्ता विकास श्रीवास्तव ने बताया कि लंपी वायरस (lumpy virus)  के कारण अब तक प्रदेश के गांवों में लाखों की संख्या में गोवंश संक्रमित हो चुके हैं। सरकारी आंकड़े और दावों के उलट जमीनी हकीकत में टीकाकरण की स्पीड भी काफी धीमी है। कोरोना महामारी की दूसरी लहर के समय सरकारी लापरवाही के कारण ही उत्तर प्रदेश में मरने वालों की संख्या बढ़ी थी। इस लिहाज से COVID-19 महामारी की भयावहता को एक सबक के तौर पर सरकार को देखना चाहिए। प्रदेश के लगभग सभी जिले लंपी वायरस से प्रभावित हैं। अलीगढ़, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर में सबसे ज्यादा मामले सामने आये हैं। वहीं मथुरा, बुलंदशहर, बागपत, हापुड, मेरठ, शामली और बिजनौर के साथ ही बुंदेलखंड और पूर्वांचल के भी जिलों में भी वायरस तेजी से पांव पसार रहा है। हालांकि इसका सीधा प्रभाव गोवंश (गाय भैंस) पर दिख रहा है। परंतु बिहार, मध्य प्रदेश के साथ ही उत्तर प्रदेश में इसके बढ़ते फैलाव को देखते हुए निश्चित तौर पर इसका सीधा प्रभाव समूचे देशवासियों एवं पशुपालको पर भी पडे़गा।

प्रवक्ता विकास श्रीवास्तव ने बताया कि पशु विशेषज्ञों से मिली जानकारी के अनुसार लंपी वायरस संक्रमण साल 2019 में पश्चिम बंगाल में देखा गया था। अब वर्ष 2022 में इसका प्रभाव देश के करीब 15 राज्यों में देखने को मिल रहा है। ज्ञात हो कि वर्ष 1929 में अफ्रीका में पाई गई, यह बीमारी लंबे अन्तराल के बाद वर्ष 2015 में तुर्की, ग्रीस और 2016 में रूस में तबाही मचा चुकी है। उक्त जानकारी देने का मकसद यह है कि आवश्यकता से अधिक इसकी तीव्रता को देखते हुए अगर संपूर्ण जॉच और टीकाकरण का कार्य युद्ध स्तर पर नहीं किया गया, तो करोना वायरस की तरह देश के अन्य राज्य भी लंपी वायरस के फैलाओ की गिरफ्त में आ जाएंगे। जिससे एक और महामारी का अभिशाप पशुपालक देशवासियों को भुगतना पड़ सकता है।

प्रवक्ता विकास श्रीवास्तव ने केन्द्र व प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार को ‘‘लंपी वायरस’’ के संदर्भ में तत्काल विषेश एडवाइजरी जारी करना चाहिए। उन्होंने सरकार से मांग किया कि पशुओं में वायरस के प्रभाव की जांच का दायरा तीव्रता से बढ़ाया जाए। वायरस से प्रभावित पशुओं को अलग रखने की व्यवस्था हो ,पशुओं की मृत्यु हो जाने पर शव को खुले में ना छोड़े। इसके साथ ही पशुओं की मृत्यु की सूचना, क्षेत्रीय स्तर पर जागरूकता हेतु सार्वजनिक कराया जाए। पशुपालन क्षेत्र में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव बढ़ाया जाए। उन्होंने बताया कि विगत दिनों में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी (State Congress in-charge Priyanka Gandhi)  भी योगी सरकार को पत्र लिखकर, प्रदेश में गोवंश की दुर्दशा पर अपना आक्रोश व्यक्त कर चुकी हैं। उन्होंने गोवंश की सुरक्षा, चिकित्सा, टीकाकरण को लेकर लगातार इस संदर्भ में सरकार से अपनी चिंता व्यक्त किया है। इसी क्रम में प्रदेश कांग्रेस जन व्यथा निस्तारण समिति के सचिव संजय शर्मा ने भी टीकाकरण अभियान की तेजी के संदर्भ में मुख्यमंत्री योगी को पत्र भेज चुके हैं। जिसमें गोवंश के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ‘‘लंपी वायरस’’ की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच और टीकाकरण अभियान में तेजी लाये जाने और सुरक्षा हेतु विशेष सुझाव सरकार को भेजे हैं।

कांग्रेस प्रवक्ता विकास श्रीवास्तव ने बताया कि इस संदर्भ में कांग्रेस पार्टी ने सरकार से मांग किया है कि कांग्रेस द्वारा सुझाए गए सुझावों को गंभीरता से लेते हुए तत्काल आवश्यक कदम उठाए। कांग्रेस ने प्रदेश सरकार से अपेक्षा की है COVID-19 के सामान ‘‘लंपी वायरस’’ के प्रभाव और प्रसार की संभावनाओं की अनदेखी ना की जाए। लाखों पशुपालकों के पशुधन की हानि होने की भी संभावना है। जिससे 8600 दुग्ध समितियों के करीब चार लाख सदस्यों की रोजगार की समस्या बढ़ेगी और गंभीर आर्थिक परिणाम सामने आएंगे। कांग्रेस प्रवक्ता विकास श्रीवास्तव ने कहा कि सीएम योगी के उत्तर प्रदेश में गोवंश का बुरा हाल हो रखा है। लगातार प्रदेश में गायों की और गोशालाओं की दुर्दशा का वीडियो आए दिन सोशल मीडिया में देखने को मिल रहा हैं। रजिस्टर्ड गौशालाओं में भी लापरवाही के कारण गोवंश के शरीर पर लापरवाही के कारण कीड़े पड़ने तक जैसी घिनौनी, अमानवीय घटनाएं भी देखने को मिली हैं। मध्य प्रदेश के बाद उत्तर प्रदेश में गोवंशों की स्वास्थ्य सुरक्षा की बदहाली चरम पर देखने को मिल रही हैं। प्रशासनिक अधिकारियों को भी इस बारे में सूचित करने पर आरोप नगर निगम के सिर पर डाल दिया जाता हैं। ऐसे में ‘‘लंपी वायरस’’ के बढ़ते प्रभाव और फैलाव को तत्काल प्रभाव से रोकना अति आवश्यक है, तो इसके लिए जांच का दायरा और बढ़ाना होगा और टीकाकरण की गति को भी चार  गुना करना होगा।

Raj Dharm UP

सनसनी: पूर्व सांसद धनंजय सिंह के गनर की गोली मारकर हत्या, इलाके में हड़कंप, पुलिस फोर्स मौके पर

ए अहमद सौदागर लखनऊ। यूपी में बेखौफ बदमाशों का कहर थम नहीं रहा है। माफिया मुख्तार अंसारी की मौत की गुत्थी सुलझ भी नहीं पाई थी कि असलहों से लैस बदमाशों ने जौनपुर जिले के पूर्व सांसद धनंजय सिंह के निजी गनर अनीस खान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना सिकरारा क्षेत्र […]

Read More
Raj Dharm UP

सुविधा शुल्क के आगे आईजी जेल के आदेश का कोई मायने नहीं

कैदी स्थानांतरण में भी अफसरों ने की जमकर वसूली! बागपत जेल में कैदियों के स्थानांतरण से हुआ बड़ा खुलासा राकेश यादव लखनऊ । डीजी पुलिस/आईजी जेल का आदेश जेल अधिकारियों के लिए कोई मायने नहीं रखता है। यही वजह है कि कमाई की खातिर जेल अफसर मुखिया के आदेश को दरकिनार कैदियों को स्थानांतरित करने […]

Read More
National Raj Dharm UP

यूपी के 16 हजार मदरसों से संकट टला

सुप्रीम कोर्ट ने यूपी मदरसा शिक्षा अधिनियम पर HC के फैसले पर लगाई रोक लखनऊ। देश की सर्वोच्च अदालत ने ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर शुक्रवार को अंतरिम रोक लगा दी जिसमें उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड अधिनियम 2004 को ‘असंवैधानिक’ और धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांत का उल्लंघन करने वाला करार दिया गया था। […]

Read More