छत्तीसगढ़: रेलवे पार्सल ऑफिस परिसर में आग से लाखों का सामान स्वाहा

नया लुक ब्यूरो

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन पर स्थित पार्सल ऑफिस में आग लग गई। पार्सल ऑफिस में आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। रेलवे कोरियर के तौर पर पहुंचे 50 से ज्यादा बंडल आग में जलकर स्वाहा हो गए। जानकारी के मुताबिक, ये आग सुबह करीब 4.45 बजे लगी, जिसके बाद हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग तेजी से फैली और पार्सल कंपाउंड में रखे हरेक सामान को अपनी चपेट में ले लिया और आग तेजी से फैलने लगी। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक कंपाउंड में रखा सारा सामान जलकर खाक हो चुका था।

आजाद हिंद एक्सप्रेस से आए थे कोरियर

जानकारी के मुताबिक, आग में जले सभी बंडल आजाद हिंद एक्सप्रेस से रात में ही आए थे। उन बंडलों में कपड़े, कॉस्मेटिक आइटम्स, डियो, मोबाइल एसेसरीज, स्पोर्ट्स आइटम पैक्ड थे। उन्हें वहां से हटाया जाना था. लेकिन इससे पहले ही तड़के आग लग गई।

घटनास्थल के आस-पास मिली शराब की बोतलें

घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल के जवान मौके पर पहुंच गए और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी। इस दौरान रायपुर मंडल सुरक्षा आयुक्त भी मौके पर पहुंच गए। सुबह करीब 6 बजे इस आग पर बड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका। लेकिन तब तक पूरा का पूरा सामान जलकर खाक हो चुका था। इस मामले की जांच रेलवे के अधिकारी कर रहे हैं और आग लगने की वजह जानने की कोशिश कर रहे हैं। इस बीच जानकारी ये भी आ रही है कि आग लगने वाली जगह के आसपास शराब की बोतलें भी मिली हैं।

Chhattisgarh Religion

EXCLUSIVE NEWS: तिरिया जंगल बरसों से पूजी जा रहीं तीन महाशक्तियां

इमली- टोरा बेचकर ग्रामीणों ने बनाया है आकर्षक गौरी मंदिर हेमंत कश्यप जगदलपुर। ये आदिवासियों की दुनिया है। ये सबसे अलग दुनिया है। यही सनातन की असली दुनिया है। यहां देवी-देवताओं के साथ-साथ पेड़, नदी और पहाड़ों की भी पूजा होती है। छत्तीसगढ़ और ओडिशा राज्य के सरहदी गांव तिरिया में गणेशबहार नाला के पास […]

Read More
Chhattisgarh

अमिट स्याही की 3722 शीशीयां करेंगी बस्तर के 1466337 मतदाताओं को चिन्हित

बस्तर लोकसभा के 1861 मतदान केंद्रों को भेजी जा रहीं 10 – 10 एमएल की अमिट स्याही हेमंत कश्यप/जगदलपुर। मैसूर से आई 10 – 10 एमएल की अमिट स्याही बस्तर लोकसभा क्षेत्र के 14 लाख 66 हजार 337 मतदाताओं के उंगलियों में भी लगाई जाएंगी और यही स्याही स्पष्ट करेगी कि लोकतंत्र के इस महापर्व […]

Read More
Chhattisgarh

बस्तर में अजब संजोग: यहां की बड़ी घटनाओ में हर बार मरे 12 लोग ही

सरकारी आंकड़ों को वषों से झुठला रहे बस्तरवासी 31मार्च 1961 को लोहंडीगुड़ा में गोलीकांड 1876 में राजा भैरमदेव के शासनकाल में हुए बलवा की घटना से लेकर वर्ष 1978 में हुई किरंदूल गोलीकाण्ड में हर बार शासन की रिपोर्ट के अनुसार 12-12 लोग मारे गये।  वर्तमान नक्सली वारदातों में शहीद होने वाले जवानों  के आंकड़ों […]

Read More