बारिश की हाहाकार, शहरवासी हलकान, ग्रामीण परेशान, किसानों के चेहरे पर लौटी ख़ुशी

आफ़त की बारिशः सूबे में सवा दर्जन लोगों की मौत, दो दर्जन से ज़्यादा गम्भीर

मरने वालों में छह से ज़्यादा नौनिहाल, सीएम योगी सख़्त, अधिकारियों को दिए आदेश

राजधानी लखनऊ में नौ तो उन्नाव में तीन और रायबरेली में दो के मौत की ख़बर


कुलदीप मिश्रा


लखनऊ। भीषण गर्मी से बिलबिला रहे उत्तर प्रदेशवासियों को दो दिन पहले हुई बारिश ने राहत तो दी लेकिन यकबयक बारिश ने आफ़त का रूप धारण कर लिया और सूबे में क़रीब 15 लोगों को लील गया। इस आफ़त की बारिश के चलते क़रीब 25 लोगों के हताहत होने की ख़बर मिल रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक़ उन्नाव में देर रात बारिश के कारण एक घर की छत गिरने तीन लोगों की मौत हो गई और एक के घायल होने की ख़बर है। घायल महिला की पहचान 20 साल, चार साल और छह साल के तीन बच्चों की मां के रूप में हुई है। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। ख़बरों के मुताबिक़ हादसे के वक्त पिता ज्ञानप्रकाश अपने पैतृक गांव हरौनी गए हुए थे जबकि मां कांती देवी कोठरी के बाहर छप्पर के नीचे सो रही थीं। कोठरी ढहने की आवाज से जागी कांती की चीखें सुनकर जुटे गांव वालों ने जब तक मलबा हटाया तीनों की मौत हो चुकी थी।

राजधानी में बरसात के चलते शहर की हालत बद से बदतर हो चुकी है। लखनऊ कमिश्नर रोशन जैकब सुबह-सुबह घुटने भर पानी में खड़ी नज़र आईं। आलम यह है कि शहर के कई हिस्सों में सड़कों पर पानी भरा है और वहीं कई इलाकों में घरों के भीतर भी पानी चला गया है। फरीदीनगर में आने-जाने के लिए भारी दिक़्क़त का सामना करना पड़ रहा है। वहीं चौक के कई इलाक़ों, कल्याणपुर, जानकीपुरम, तकरोही जैसे इलाक़ों के कई घरों में पानी घुस गया है। लखनऊ में एक साल बाद फिर से रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई। पिछले साल 16 सितंबर 2021 को 225 मिमी की बारिश दर्ज की गई थी, जो पिछले 36 साल में सबसे अधिक थी। एक साल बाद 16 सितंबर को पिछले 24 घंटे में 155 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है।

वहीं रायबरेली ज़िले में शहर कोतवाली क्षेत्र के मुर्रैयापुर में तेज बारिश के चलते एक मकान भरभरा कर गिर गया। इस आफ़त में दंपति समेत पांच लोग दब गए। वहीं एक नवजात की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। मुख्यमंत्री ने तेज बारिश के दृष्टिगत संबंधित जनपदों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए। वहीं जनहानि से प्रभावित परिवारों को अनुमन्य राहत राशि तत्काल प्रदान करने का आदेश दिया है। जिन लोगों के घरों को नुकसान पहुंचा अथवा पशु हानि हुई है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तेज बारिश के दृष्टिगत संबंधित जनपदों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं।उन्होंने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर राहत कार्य पर नज़र रखें और प्रभावित लोगों को मदद प्रदान करें। उन्होने आपदा से हुई जनहानि से प्रभावित परिवारों को अनुमन्य राहत राशि अविलंब प्रदान किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के घरों को नुकसान पहुंचा अथवा पशु हानि हुई, ऐसे प्रभावितों को तत्काल अनुमन्य वित्तीय सहायता प्रदान की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कतिपय जनपदों में इस बारिश से फसलों को भी नुक़सान पहुंच सकता है । उन्होंने अधिकारियों को इसका सर्वेक्षण करने के भी निर्देश दिए हैं।

फसलों के लिए फायदेमंद साबित होगी यह बारिश

कृषि विभाग के अवकाश प्राप्त उप निदेशक डॉ..सी.पी.श्रीवास्तव के अनुसार प्रदेश में अब हो रही यह बारिश धान व खरीफ की अन्य फसलों के लिए बहुत फायदेमंद है क्योंकि इस वक्त धान की फसल में फूल आने लगे हैं और बालियां बनेंगी। इसके अलावा दलहन व तिलहन की फसलों को भी यह बारिश फायदा देगी। विभाग के संयुक्त निदेशक आर.के.सिंह ने किसानों को सलाह दी कि इस बारिश का पानी खेत से निकलने न दें, खरपतवार पर पूरा ध्यान दें और जहां खेत खाली हों वहां तरोई की बुआई करें।

Central UP

EXCLUSIE CRIME NEWS: साल-दर-साल कमजोर हो रही थी मुख्तार की फायर पॉवर, कुछ इस तरह गई मुख्तारी

ए अहमद सौदागर लखनऊ। बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद भले ही कुछ बातें संबंधित विभाग की फाइलों में गोते लगा रही हों, लेकिन कड़वा सच यह है कि अपराध का इतिहास अनगिनत रहा। मुख्तार अंसारी के राजनीतिक और आर्थिक साम्राज्य के साथ उसके गैंग की फायर पावर कई सालों […]

Read More
Central UP

CRIME UPDATE: मारा गया था युवक गले और शरीर में मिले चोट के निशान

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सच आया सामने, चिनहट क्षेत्र में हुई घटना का मामला एक बार फिर सिर उठाने लगे क्रिमिनल, बढ़ने लगीं हत्या और जुर्म की घटनाएं ए अहमद सौदागर लखनऊ। बलरामपुर निवासी 27 वर्षीय रामनरेश की सड़क हादसे में मौत नहीं हुई थी, उसकी बेरहमी से हत्या की गई थी। जांच पड़ताल कर रही […]

Read More
Raj Dharm UP

सनसनी: पूर्व सांसद धनंजय सिंह के गनर की गोली मारकर हत्या, इलाके में हड़कंप, पुलिस फोर्स मौके पर

ए अहमद सौदागर लखनऊ। यूपी में बेखौफ बदमाशों का कहर थम नहीं रहा है। माफिया मुख्तार अंसारी की मौत की गुत्थी सुलझ भी नहीं पाई थी कि असलहों से लैस बदमाशों ने जौनपुर जिले के पूर्व सांसद धनंजय सिंह के निजी गनर अनीस खान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना सिकरारा क्षेत्र […]

Read More