
- यहां पर भी नहीं था आग बुझाने का उपकरण
- पुलिस कमिश्नर मौके पर पहुंच कर लिया जाएगा
- जांच पड़ताल करने के लिए दिए निर्देश
- हजरतगंज क्षेत्र में हुई घटना का मामला
ए अहमद सौदागर
लखनऊ । घटना पूर्वाह्न साढ़े ग्यारह बजे की है। हजरतगंज क्षेत्र के शाहनजफ रोड स्थित कैलाश बिल्डिंग के दूसरी मंजिल पर ग्रेविटी कोचिंग सेंटर में एसी में शार्ट सर्किट होने से आग लग गई और पूरे बिल्डिंग में धुआं फैल गया।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं सोमवार को इसी क्षेत्र स्थित होटल लेवाना में लगी भीषण आग को लेकर पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर भी कोचिंग सेंटर पहुंचे जहां उन्होंने हालातों का जायजा लिया।
बताते चलें कि सोमवार को हजरतगंज स्थित होटल लेवाना में आग लगने से चार लोगों की मौत और कई लोगों के घायल होने की घटना का मामला शांत भी नहीं पड़ा था कि हज़रतगंज के शाहनजफ रोड पर स्थित कैलाश बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर ग्रेविटी कोचिंग सेंटर कोचिंग में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। बताया जा रहा है कि जिस समय आग लगी उस वक्त कोचिंग सेंटर में सौ से अधिक लोग मौजूद रहे।
हालांकि धधकती आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग के अलावा पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर मौके पर पहुंचे और वे कोचिंग सेंटर में लगी आग को लेकर जांच पड़ताल किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने माना कि बच्चों को पढ़ाने के नाम पर एक छोटे से कमरे में कोचिंग चलाई जा रही है जो किसी भी प्रकार से सुरक्षित नहीं है। बताया जा रहा है कि जांच के बाद कैलाश कला बिल्डिंग को नगर निगम ने सील कर दिया है।
पुलिस और फायर ब्रिगेड विभाग मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
,,,चार मंजिला है कैलाश बिल्डिंग,,,
कैलाश कला बिल्डिंग में मंजिल हैं। बताया गया कि इसमें आठ कोचिंग चल रहे हैं। जिस समय बिल्डिंग के दूसरे तल पर ग्रेविटी कोचिंग में आग लगी, उस समय पूरी बिल्डिंग में सौ से अधिक लोग मौजूद रहे।पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर ने कहा कि बिल्डिंग में बच्चों को जिस तरह दो हॉल में पढ़ाया जा रहा है, वह किसी भी लिहाज से सुरक्षित नहीं है।
पुलिस कमिश्नर एसबी शिरोडकर के मुताबिक बिल्डिंग का निर्माण व्यवसायिक इस्तेमाल के लिहाज से नहीं किया गया है । अग्निशमन सुरक्षा के कोई इंतजाम भी नहीं किए गए हैं। छोटे, छोटे कमरों में क्लास चल रही है। कमिश्नर ने कहा कि बिल्डिंग को सील किया जाएगा और साथ ही पुलिस महानिदेशक के निर्देश के बाद शहर में संचालित हो रहे सभी शैक्षिक संस्थानों की जांच की जाएगी।