कविता : आदर्श शिक्षक व आदर्श शिक्षा

कर्नल आदि शंकर मिश्र
कर्नल आदि शंकर मिश्र

ऋषि वशिष्ठ, महर्षि विश्वामित्र,
वेद व्यास व आदर्श गुरू संदीपन,
श्रीराम व श्रीकृष्ण के शिक्षा मित्र,
जिनकी शिक्षा से वे बने सदचरित्र।

यद्यपि वे ऋषि मुनि गुरूवों के गुरु थे,
क्योंकि श्रीराम व श्रीकृष्ण के गुरु थे,
आजीवन श्रीराम व श्रीकृष्ण ऐसे गुरु थे,
जो स्वयं भगवान विष्णु के अवतार थे।

श्रीराम ने सभी भ्राताओं, प्रजा ज़नो,
माता सीता, पवन पुत्र श्री हनुमान,
महाबली बाली, सुग्रीव, विभीषण,
सभी के शिक्षक व मित्र थे महान।

श्रीकृष्ण की शिक्षा पार्थ के साथ ही
जगत को साक्षात् श्रीमदभगवद्गीता है,
उनके गीता के उपदेशों से ही हर प्राणी,
सारा जीवन सदियों से आया जीता है।

परंतु मैं मानता हूँ कि इस संसार में,
हर प्राणी शिक्षक है जो जीवित है,
जीवित ही क्यों, जो जीवित नहीं है,
वह भी तो कोई न कोई ज्ञान देता है।

‘शिक्षक हौं सिगरे जग को’ यह
सुदामा ने अपनी पत्नी से कहा था,
उनकी पत्नी ने ही उन्हें श्री कृष्ण से
मदद लेने के लिये ज्ञान दिया था ।

माता, पिता, अग्रज और अग्रजा,
सब दिग्गज शिक्षक भी होते हैं,
इस दुनिया के हर व्यक्ति किसी
न किसी को कुछ तो शिक्षा देते हैं।

डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की शिक्षण
प्रतिभा को सारा विश्व नमन करता है,
हर भारतवासी शिक्षक दिवस पर आज,
आदित्य उनको शत शत प्रणाम करता है।

 

Litreture

चार लघु कथाओं की समीक्षा

समीक्षक: डॉ ऋषिकुमार मणि त्रिपाठी लेखक सुरेश शुक्ल ‘शरद आलोक’ लघु कथा एक झलक लेखक सुरेश शुक्ल ‘शरद आलोक’ साग्न स्टूडेंट टाउन से मशहूर क्लब सेवेन शहर ओस्लो के मध्य रात ग्यारह बजे आगए। डिस्कोथेक के जीवंन्त संगीत आर्केस्ट्रा सभी नि:शुल्क प्रवेश  मदिरा पीकर अनजान लड़कियो के बांहो मे बाहें डाले रात भर नाचते। मै […]

Read More
Litreture

जल की एक बूंद

जल की एक बूंद करती है सृजन रचती है विश्व को । जल की एक बूंद बनती वंश लोचन सीप मे मोती गजमुक्ता चमकाती आनन । जल की एक बूंद करती है प्राणदान बनती चरणामृत विष्णु पदनख की सुरसरिता पालती विश्व को। जल की एक बूंद ऋषियों का अस्त्र थी नयनो की भाषा बच्चों की […]

Read More
Litreture

नारायण जो हर पल रचते नई कहानी

है अनंत आकाश हमारा घर आंगन. मै चिडिया बन उड़ता रहा गगन में सब दिन| अपने तो मिल सके नहीं पूरे जीवन भर, मै सपने मे सबको अपना मान चुका था ||1|| टूट गया भ्रम जब देखी मैने सच्चाई यहां कागजी नावें चलती हर दरिया में | कश्ती कब पानी मे डूबी समझ न पाया, […]

Read More