देउबा ने जनता को समर्पित किया अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर

  • सभी प्रदेशों की राजधानी में ऐसे ही कन्वेंशन सेंटर बनाने का लक्ष्य,देउबा

राजेश जायसवाल


काठमांडू। एक अरब 11 करोड़ की लागत से बुटवल में बने अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने कहा कि लुंबिनी  (lumbini) प्रदेश का यह ऐतिहासिक कन्वेंशन सेंटर कई दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है। सरकार की कोशिश है कि इस तरह के कन्वेंशन सेंटर सभी प्रदेशों के राजधानी में हो। उन्होंने कहा कि यद्यपि कि लुंबिनी प्रदेश की राजधानी यहां से दांग शिफ्ट हो गई है।  लेकिन जब इसकी योजना बनी थी तब लुंबिनी प्रदेश का मुख्यालय बुटवल ही था। उन्होंने कहा जरूरत पड़ी तो दांग में भी एक कन्वेंशन सेंटर का निर्माण कराया जाएगा।

कन्वेंशन सेंटर के महत्व के बारे में उन्होंने बताया कि अब इस बहुउद्देशीय भवन में एक ही छत के नीचे जरूरी बैठकें, सम्मेलन या राजनीतिक बैठकों का आयोजन आसान होगा। प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा  (Prime Minister Sher Bahadur Deuba) ने शनिवार को  रूपनदेही जिले के बुटवल में बने अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन किया। वे बुटवल स्थिति सेना के कैंपस में नेपाली सेना के हेलीकॉप्टर से आए। उद्घाटन के पहले उन्होंने सम्मेलन केंद्र वे असेंबली हाल का निरीक्षण किया। इसका निर्माण शहरी विकास मंत्रालय के माध्यम से एक अरब 11 करोड़ ( नेपाली )रुपये की लागत से किया गया है। कन्वेंशन सेंटर के खुलने से सर्दी या तेज गर्मी और बारिश के बीच खुली बैठक और विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने में सुविधा होगी।

इसके निर्माण के लिए निर्माण एजेंसी से 15 जनवरी 2014 को एक अनुबंध पर करार हुआ था। करार के अनुसार इसे पांच साल में बनाकर सरकार को हस्तांतरित कर दिया जाना था।, लेकिन नाकाबंदी और भूकंप तथा कोरोना महामारी के कारण इसके निर्माण में साढ़े तीन साल से अधिक का समय अतिरिक्त लग गया। कन्वेंशन सेंटर में एक छत के नीचे 2,700 लोगों के बैठने की क्षमता है। इसके भीतर ही 13 छोटे और बड़े हॉल वाला यह अंतरराष्ट्रीय स्तर का सम्मेलन केंद्र काठमांडू के बाद सबसे बड़ा सम्मेलन केंद्र है। जिसका निर्माण  16 बीघा भूमि में से 9.6 बीघा भूमि पर किया गया है।  कन्वेंशन सेंटर से पश्चिम की ओर 6.4 बीघा क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्रदर्शनी केंद्र बनाया जा रहा है।

International

पाकिस्तान के खिलाफ आतंकवादी इस्तेमाल कर रहे हैं अमेरिकी हथियार

रावलपिंडी। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी और अन्य आतंकवादी संगठन अमेरिका निर्मित हथियारों से पाकिस्तान के खिलाफ हमले कर रहे हैं। हाल के महीनों में आतंकवादी हमलों में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है, जिसके परिणामस्वरूप देश भर में आतंकवादी समूहों द्वारा नागरिकों के साथ-साथ सुरक्षा बलों को निशाना बनाए जाने के कारण कई लोगों […]

Read More
International

भारत-चीन के बीच कूटनीतिक वार्ता, LAC से हटेंगे सैनिक

 शाश्वत तिवारी नई दिल्ली। भारत-चीन सीमा मामलों पर परामर्श एवं समन्वय के लिए कार्य तंत्र की 29वीं बैठक हुई। बुधवार को बीजिंग (Beijing) में हुई बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) से पूर्ण रूप से सैनिकों को हटाने और शेष मुद्दों को हल करने पर विचार-विमर्श किया। विदेश मंत्रालय (Foreign Ministry) […]

Read More
International

सेनेगल में राष्ट्रपति पद के चुनाव में दियोमाये फेय ने दर्ज की जीत

डैकर। सेनेगल विपक्षी गठबंधन “डायोमाये प्रेसिडेंट” के उम्मीदवार बस्सिरौ डियोमाये फेय ने राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है।  सेनेगल के राष्ट्रीय मतगणना आयोग के अध्यक्ष अमाडी डियॉफ़ ने बुधवार को यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, “फेय ने कुल 2,434,751 वोट हासिल किए, जो कुल वोटों का 54.28 प्रतिशत है। मतदान प्रतिशत 61.30 प्रतिशत रहा।  सत्तारूढ़ […]

Read More