विभूतिखंड में एक युवक की गोली मारकर हत्या

एक होटल के पास हुई वारदात का मामला

किसी जानने वालों पर हत्या किए जाने का गहराया शक


ए अहमद सौदागर


लखनऊ। विभूतिखंड स्थित होटल पीजी कैनमोर के पास एक युवक की बुधवार शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई।
बताया जा रहा है कि युवक किसी काम से जा रहा था, आशंका जताई जा रही है कि उसी दौरान बदमाशों उसे निशाना बनाया। हत्या के पीछे पुरानी रंजिश सहित कई दिशाओं में पड़ताल कर रही है। पुलिस संदेह के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

,,,, पूरे घटनाक्रम पर एक नजर,,,

मूल रूप से रायबरेली जिले के लालगंज स्थित जगतपुर भिचकौरा गांव निवासी राम लखन सिंह परिवार के साथ रहते हैं।
बुधवार शाम करीब पांच बजे राम लखन का 22 वर्षीय बेटा करन सिंह कहीं जाने के लिए निकाला था। रास्ते में विभूतिखंड क्षेत्र स्थित होटल पीजी कैनमोर के पास बदमाशों ने गोली मार दी। गोली शरीर को चीरते हुए पार हो गई और वह लहुलुहान वहीं गिर गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस आनन-फानन उसे अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों मृत घोषित कर दिया।

मृतक के पिता राम लखन सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि बुधवार शाम करीब पांच बजे एक शिखर नाम के शख्स ने मोबाइल फोन पर कॉल कर सूचना दिया कि उनका बेटा विभूतिखंड क्षेत्र स्थित होटल पीजी कैनमोर के पास खून से लथपथ पड़ा है। खबर मिलते ही वह परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मौके पर पहुंचे तो बेटे की दशा देख बेसुध हो गए। पुलिस राम लखन सिंह की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं सूत्रों की मानें तो पुलिस संदेह के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया है और उम्मीद है कि जल्द ही कातिल सलाखों के पीछे होंगे। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

,,, कहीं होटल में ठहरने के दौरान तो नहीं हुई घटना,,,

आशंका जताई जा रही है कि होटल में ठहरने के दौरान हुए विवाद में तो करन सिंह हत्या की गई है ॽ सवाल है कि आखिर होटल के पास करन क्यों और किस काम से गया था और साथ में कितने लोग थे लिहाजा यह सवाल हर किसी को बेचैन कर रहा है। वहीं सूत्रों की मानें तो पुलिस भी संशय में हुई और कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। पुलिस का बस एक ही जवाब है कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।

Central UP

BBLC इण्टर कालेज खमरिया में क्रिकेट टूर्नामेंट का ब्लॉक प्रमुख ने फीता काटकर किया शुभारंभ

नया लुक संवाददाता खमरिया खीरी। स्थानीय BBLC इण्टर कालेज में स्वर्गीय पंडित रामनरेश अवस्थी की स्मृति में रविवार को क्रिकेट टूर्नामेन्ट का शुभारम्भ हो गया। क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे ब्लॉक प्रमुख ने फीता काटकर खामरिया नाईट राइडर्स व मुस्कान इलेवन समर्दा के बीच मैच का शुभारंभ करवाया। […]

Read More
Central UP

जीवन ज्योति एकेडमी, सैनिक नगर तेलीबाग, लखनऊ में हाई स्कूल बोर्ड का शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम

  जीवन ज्योति एकेडमी, सैनिक नगर तेलीबाग, लखनऊ में बोर्ड परीक्षा वर्ष-2024 का परिणाम आने के बाद छात्र-छात्राएं खुशी से झूम उठे।विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा शुभी सिंह ने 89.3 तथा दूसरे स्थान पर श्रेया गौतम ने 88.1 तथा तीसरे स्थान पर रहने वाली खुशबू गुप्ता […]

Read More
Central UP

EXCLUSIE CRIME NEWS: साल-दर-साल कमजोर हो रही थी मुख्तार की फायर पॉवर, कुछ इस तरह गई मुख्तारी

ए अहमद सौदागर लखनऊ। बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद भले ही कुछ बातें संबंधित विभाग की फाइलों में गोते लगा रही हों, लेकिन कड़वा सच यह है कि अपराध का इतिहास अनगिनत रहा। मुख्तार अंसारी के राजनीतिक और आर्थिक साम्राज्य के साथ उसके गैंग की फायर पावर कई सालों […]

Read More